कोरोनावायरस का कहर, आईसीसी ने वर्ल्डकप क्वालिफाइंग को किया स्थगित, T20 वर्ल्डकप का आयोजन भी खतरे में..

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईसीसी (ICC) ने 2021 महिला वर्ल्डकप (2021 Women World Cup) और 2022 में होने वाले पुरुष अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंटों को स्थगित करने का फैसला लिया है.

कोरोनावायरस का कहर, आईसीसी ने वर्ल्डकप क्वालिफाइंग को किया स्थगित, T20 वर्ल्डकप का आयोजन भी खतरे में..

महिला विश्व कप क्वालीफायर स्थगित

खास बातें

  • आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर स्थगित किया
  • महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड इसी साल जुलाई में होना था
  • अंडर-19 वर्ल्डकप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी स्थगित

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईसीसी (ICC) ने 2021 महिला वर्ल्डकप (2021 Women World Cup) और 2022 में होने वाले पुरुष अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंटों को स्थगित करने का फैसला लिया है. बता दें कि यह दोनों क्वालिफाइंग टूर्नामेंट जुलाई में होना था. महिला क्वालिफाइंग टूर्नामेंट श्रीलंका में 3 से 19 जुलाई के बीच खेला जाना था तो वहीं पुरुष अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 24 से 30 जुलाई तक डेनमार्क में होना था. आईसीसी (ICC) के प्रमुख क्रिस टेटली कहा कि इस समय COVID-19 के कारण देश के खिलाड़ी यात्रा नहीं कर सकते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए  और स्वास्थ्य अधिकारियों से सलाह करने के बाद आईसीसी ने वर्ल्डकप क्वालिफायर और अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2022 के क्वालिफाइंग मुकाबलो को रद्द करने का फैसला किया है.

इसके साथ -साथ आईसीसी ने आगे कहा कि अंडर-19 वर्ल्डकप क्षेत्रीय क्वालीफायर डिवीजन दो की टूर्नामेंट की भी समीक्षा की जा रही है. अफ्रीका क्वालीफायर 7 से 14 अगस्त के बीच तंजानिया में जबकि एशिया क्वालीफायर 1 से 9 दिसंबर के बीच थाईलैंड में होने हैं. बता दें कि इस समय कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में इसी साल अक्टूबर में होना है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) 2021 वर्ल्डकप (Women's World Cup 2021) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि 2021 क्रिकेट वर्ल्डकप न्यूजीलैंड में होने वाला है. भारत (India) के अलावा न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सीधे वर्ल्डकप में क्वालीफाई करने में सफल रही है. 2021 महिला वर्ल्डकप अगले साल 6 फरवरी से लेकर 7 मार्च के बीच खेला जाने वाला है. 2021 महिला वर्ल्डकप में आईसीसी (ICC) ने कुछ बदलाव भी किए हैं. इस बार के वर्ल्डकप में खेले जाने वाले सभी नॉकआउट मैचों के लिए एक रिजर्व डे भी रखा जाएगा.


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)