विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

पुरुषों के क्रिकेट से ज़्यादा महिला क्रिकेट का दबदबा, सामने आए दिलचस्प आंकड़े

हाल ही में पुरुष टी20 विश्व कप टूर्नामेंट का फाइनल समाप्त हुआ है. जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार विश्व कप के टाइटल पर कब्ज़ा किया है

पुरुषों के क्रिकेट से ज़्यादा महिला क्रिकेट का दबदबा, सामने आए दिलचस्प आंकड़े
पुरुषों के क्रिकेट का नहीं बल्कि महिलाओं का है दबदबा
नई दिल्ली:

हाल ही में पुरुष टी20 विश्व कप टूर्नामेंट का फाइनल समाप्त हुआ है. जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार विश्व कप के टाइटल पर कब्ज़ा किया है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान कलीसा स्थालेकर ने एक पुरुष और महिला क्रिकेट विश्व कप में दर्शकों की तुलना को दिखाती एक तस्वीर शेयर की है. आपको बता दें कि 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए साल 2022 के टी 20 विश्व कप फाइनल को देखने 80,462 दर्शक आए वहीं साल 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मेलबर्न में हुए फाइनल को 86,174 दर्शक देखने के लिए आए थे. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान ने कहा कि ग्राउंड सेम है, इवेंट सेम है लेकिन अंतर है तो दर्शकों का, ऊपर है ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला क्रिकेट टीमों के बीच साल 2022 के टी 20 विश्व कप में खेले गए फाइनल में दर्शकों की संख्या, और नीचे है टी 20 विश्व कप 2022 के इंग्लैंड और पाकिस्तान के पुरषों के फाइनल को देखने आए लोगों को संख्या. किसने सोचा था कि महिला क्रिकेट को पुरषों की क्रिकेट से ज़्यादा लोग देखने आयेंगे. 

बता दें कि भारत समेत विश्व में भी देखा जाए तो महिला क्रिकेट की तुलना में पुरुष क्रिकेट को ज़्यादा फॉलो किया जाता है. इसी बीच लीसा स्थालेकर ने ये आंकड़ा शेयर कर महिला क्रिकेट के दबदबे के आंकड़ें शेयर किए हैं. वाकई महिला क्रिकेट को देखते हुए ये एक सकारात्मक संदेश है. आगे आने वाले समय में भी अगर महिला क्रिकेट को इसी तरह का रिस्पॉन्स मिला तो वो दिन दूर नहीं जब महिला क्रिकेट को भी पुरुषों की क्रिकेट से ज्यादा लोकप्रियता हासिल होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com