
आपने बॉल ऑफ द सेंचुरी (Ball of the Century) के बारे में जानते ही हैं. जो नहीं जानते, उन्हें बता दें कि इस बॉल को 'गैटिंग बॉल' के नाम से भी जाना जाता है. साल 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज के तहत ओल्ट्रैफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट में 4 जून जो शेन वॉर्न ने इंग्लिश बल्लेबाज माइक गैटिंग को ऐसी गेंद फेंकी, जो बॉल ऑफ द सेंचुरी (Ball of the Century) बन तो बनी ही, इसने क्रिकेट जगत को विस्मित कर कर दिया. इस गेंद को दोहराने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन फिर यह करिश्म देखने को नहीं मिला. बहरहाल, निचले स्तर पर गाहे-बेगाहे इस गेंद से जुड़े कुछ ऐसे ही वीडियो सामने आते रहते हैं. मतलब निचले स्तर का मतलब प्लास्टिक, या रबर की गेंद के साथ मोहल्ले या ग्रामीण स्तर पर खेले जाने वाले मुकाबले से है.
Ball of the century? pic.twitter.com/5J5M6fFq59
— Wisden (@WisdenCricket) May 4, 2020
और अब एक और गैटिंग बॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल हो रहा है. क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली मैगजीन विस्डन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हेंडल से जार करते हुए इस बॉल ऑफ द सेंचुरी बताते हुए सवाल भी किया है.
यह वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का है, जहं कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं. और बॉलिंग से पहले विकेटकीपर बॉलर से लेग स्टंप के बाहर टप्पा खिलाने को कहता है. गेंदबाज निर्देश का पालन करता है. और इसके बाद ठीक वैसा ही होता है, जैसा साल 1993 में शेन वॉर्न के सामने माइक गैटिंग के साथ हुआ था.
Ball of the century? pic.twitter.com/5J5M6fFq59
— Wisden (@WisdenCricket) May 4, 2020
बल्लेबाज गेंद को छोड़ने की कोशिश करता है और गेंद बहुत ही ज्यादा घुमाव लेती हुई बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर देती है. और बल्लेबाज पूरी तरह से हैरान रह जाता है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
वास्तव में यह गेंद किसी चमत्कार से कम नहीं है! निचले से निचले स्तर पर भी गेंद को इतना कोण से घुमा देना किसी के लिए भी आसान बात नहीं है. लेकिन ऐसे वीडियो जब सामने आते हैं, तो क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर देते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं