
टूर्नामेंट का फाइनल चल रह हो और मैच की आखिरी गेंद जीतने के लिए कोई गेंदबाज अधिक से अधिक क्या कर सकता है! कई मौकों पर देखा गया है कि गेंदबाज ने बॉल फेंके जाने से पहे ही नॉनस्ट्राइकर के क्रीज से बाहर निकल जाने पर उसे बिना चेतावनी दिए ही रनआउट कर दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फाइनल जीतने के लिए विकेटकीपर ने ऐसा तरीका अपनाया कि सभी हैरान रह गए. क्रिकेट सहित किसी भी खेल में इस तरह की चालों को शकुनि चाल भी कहा जाता है और इस पर हमेशा ही यह बहस हो सकती है कि ये चालें कितनी सही हैं
Out or not? pic.twitter.com/EIA8XzRNZa
— Cricket Shouts (@crickshouts) May 3, 2020
विकेटकीपर ने ऐसी चाल चली कि क्रिकेट के बड़े से बड़े क्रिकेट के शकुनि भी एक बार को हैरान रह जाएं. इस शकुनि दांव पर चर्चा हो सकती है कि अगर ऐसा शीर्ष स्तरीय क्रिकेट में होता, तो क्या यह स्पोर्टिंग होता?
विकेटकीपर के इस तरह से आउट किए जाने के इस वीडियो को करीब लाख लोग देख चुके हैं. और विकेटकीपर की इस चालाकी पर क्रिकेटप्रेमी चर्चा कर रहे हैं कि ऐसा करना कितना जायज है. वहीं प्रशंसक इस पर भी चर्चा कर रहे हैं कि अगर यह घटना किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में होती, या हो जाए, तो फिर क्या होगा.
Out or not? pic.twitter.com/EIA8XzRNZa
— Cricket Shouts (@crickshouts) May 3, 2020
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़़ा बयान दिया था.
हो सकता है कि एक बार को विकेटकीपर की यह चालाकी नियमों के दायरे में आती हो, लेकिन निश्चित ही खेल भावना के हिसाब से तो इस पर सवाल खड़ ही किए जा सकते हैं.