WIA vs IND, 3-day Practice Match: दूसरे दिन ईशांत शर्मा ने दिखाई अपनी लय, मेजबान बैकफुट पर

WIA vs IND, 3-day Practice Match: दूसरे दिन ईशांत शर्मा ने दिखाई अपनी लय, मेजबान बैकफुट पर

दिन का खेल शुरू होने से पहले कप्तान विराट खिलाड़ियों के साथ मंत्रणा करते हुए

कूलिज:

इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन लंच तक अपना पलड़ा भारी रखा. भारत ने अपने शनिवार के स्कोर पांच विकेट पर 297 रन पर ही पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ए की शुरुआत खराब रही और टीम इशांत (10 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (सात रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने लंच के समय 79 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. और इस समय तक मेजबान भारत से 219 रन पीछे थे. 

यह भी पढ़ें:  विराट को यह बड़ा सम्मान देने का फैसला किया डीडीसीए ने, और कोहली ने यहां भी रिकॉर्ड बना डाला

सलामी बल्लेबाज कावेम हाज (नाबाद 45) के अलावा वेस्टइंडीज ए का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. इशांत ने पांचवें ओवर में ही जेरेमी सोलोजानो (09) को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई और फिर ब्रेंडन किंग (04) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज ए का स्कोर दो विकेट पर 30 रन किया.


यह भी पढ़ें:  आखिरकार टीम इंडिया को मिल ही गया नंबर-4 बल्लेबाज, रवि शास्त्री ने की पुष्टि

अनुभवी बल्लेबाज डारेन ब्रावो भी 11 रन बनाने के बाद उमेश की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे जबकि रवींद्र जडेजा ने जेसन मोहम्मद (06) को रन आउट करके वेस्टइंडीज ए को चौथा झटका दिया. लंच के समय जोनाथन कार्टर दो रन बनाकर हाज का साथ निभा रहे थे. हाज ने 88 गेंद की अपनी पारी में अब तक सात चौके मारे हैं.    

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)