
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में चार विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है. श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 63 रनों की दरकार थी, जिसे उसने चौथे दिन हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुआ था. ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर श्रीलंका ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. विंडीज के लिए उसके तेज गेंदबाज जैसन होल्डर ने अच्छी कोशिश की, लेकिन वह श्रीलंका को जीतने से नहीं रो सके.
It's all over! It's been a great Test and Sri Lanka are the victors, reaching their target of 144 on the fourth day and winning by 4 wickets. The series is tied! What a Test this has been. Jason Holder might have lost out in this one, but he batted and bowled wonderfully! pic.twitter.com/ncbdBenUYY
— ICC (@ICC) June 26, 2018
चौथे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरे श्रीलंका को तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज दिलरुवान परेरा (नाबाद 23) और कुसल मेंडिस (25) एक भी रन नहीं जोड़ पाए थे और 81 के ही स्कोर पर जेसन होल्डर ने मेंडिस को पवेलियन भेजकर टीम को दिन का पहला झटका दिया.
यह भी पढ़ें: SL vs WI Test: विज्ञापन बोर्ड से टकराकर बुरी तरह चोटिल हुए श्रीलंका के कुसल परेरा, देखें VIDEO
Stand-in captain Lakmal rallied his men, while Dilruwan and Kusal Perera soaked in the pressure. In the end, it was a historic win for Sri Lanka!
— ICC (@ICC) June 27, 2018
REPORT https://t.co/QvAKTse9Mm pic.twitter.com/tNw30EYjXl
इसके बाद, दिलरुवान ने कुसल परेरा (नाबाद 28) के साथ मिलकर बिना कोई और विकेट गंवाए 63 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इनकी कोशिशों से श्रलंका ने 40.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर जीत के लिए मिले 144 के टारगेट को हासिल कर लिया.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही दिल्ली के तुसाद म्युजियम में विराट कोहली का मोम का पुतला लगाया गया था.
वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में जैसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं केमार रोच ने एक विकेट हासिल किया. इन दोनों ने ही जी-जान से गेंदबाजी की, लेकिन बचाव के लिए स्कोर काफी कम था. इसलिए यह कोशिश अंजाम तक भी नहीं पहुंच सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं