
West Indies vs India: विंडीज दौरे के लिए जहां वनडे टीम पहले ही घोषित हो चुकी थी, तो वीरवार को सेलेक्टरों ने भारतीय टी20 टीम का भी ऐलान कर दिया. इस दौरे में पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. और इस सीरीज में खिलाड़ी विशेष का असाधारण प्रदर्शन साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टरों की मनोदशा को जरूरत प्रभावित करेगा. चलिए हम इस दौरे के लिए भारतीय टीम सहित मैच का शेड्यूल और उनकी टाइमिंग लेकर आपके लिए लेकर आए हैं. दौरे की शुरुआत जुलाई 22 से वनडे सीरीज से होने जा रही है. वनडे सीरीज के तहत तीन और टी20 श्रंखला के तहत पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. चलिए आप सबसे पहले शेड्यूल पर निगाह डाल लें.
वनडे सीरीज (3 मैच)
तारीख स्थल टाइमिंग
जुलाई 22 पोर्ट-ऑफ स्पेन शाम 7:00 बजे
जुलाई 24 पोर्ट-ऑफ-स्पेन शाम 7:00 बजे
जुलाई 27 पोर्ट-ऑफ स्पेन शाम 7:00 बजे
Rohit Sharma (C), I Kishan, KL Rahul*, Suryakumar Yadav, D Hooda, S Iyer, D Karthik, R Pant, H Pandya, R Jadeja, Axar Patel, R Ashwin, R Bishnoi, Kuldeep Yadav*, B Kumar, Avesh Khan, Harshal Patel, Arshdeep Singh.
— Windies Cricket (@windiescricket) July 14, 2022
*Inclusion of KL Rahul & Kuldeep Yadav is subject to fitness
टी-20 सीरीज (5 मैच)
तारीख स्थल टाइमिंग
जुलाई 29 टारोउबा रात 8:00 बजे
अगस्त 1 बासेटेरे 8:00 बजे
अगस्त 2 बासेटेरे 8:00 बजे
अगस्त 6 लॉउड्रेहिल रात 8:00 बजे
अगस्त 9 लॉउड्रेहिल रात 8:00 बजे
डीडी स्पोर्ट्स पर होगा सीधा प्रसारण
फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि विंडीज में खेली जाने वाली सीरीज के मैचों का भारत में सीधा प्रसारण होगा. इन सभी मैचों का सीदा प्रसारण सिर्फ डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. इसके तहत मैच सभी केबल, डीटीएच प्लेटफॉर्म और डीडी फ्री डिश पर प्रसारित होंगे. प्रसार भारत की सीईओ मयंक अग्रवाल ने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि भारत में खेलों और इंटरटेनमेंट में क्रिकेट लीडर है. और हम भारत के आगामी विंडीज दौरे को अपने प्लेटफॉर्म पर लाकर खुश हैं.
Live streaming फैन कोड पर
जहां मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा, तो वहीं मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप्प पर होगी. यह पहला मौका है, जब फैनकैड एप्प अपने डिजिटल मंच पर किसी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का प्रसारण करने जा रहा है
* विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान
* “विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं