विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

रोहित रिटायर्डहर्ट होकर लौटे, तो आकाश चोपड़ा ने ऐसे लिया "सपनों की टीम" बनाने वालों से मजा

WI vs IND 3rd T20I: रोहित शर्मा रिटायर्डहर्ट आउट होकर वापस पवेलियन लौटे, तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी

रोहित रिटायर्डहर्ट होकर लौटे, तो आकाश चोपड़ा ने ऐसे लिया "सपनों की टीम" बनाने वालों से मजा
WI vs IND 3rd T20I: रोहित शर्मा का पवेलियन लौटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया
नई दिल्ली:

कभी-कभी मैच के दौरान कुछ ऐसा होता है, जो खिलाड़ी और उसके परिवार वालों और उसके चाहने वालों को बहुत ही ज्यादा खलता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जल्द ही रिटायर्डहर्ट होकर वापस लौट गए. रोहित शर्मा पिछले मैच में नाकामी के बाद इस मुकाबले में खासे मूड में दिखाई पड़े, लेकिन दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद सिर्फ एक और गेंद खेलकर भारतीय कप्तान रिटायर्डहर्ट आउट होकर वापस पवेलियन लौट आए.

यह भी पढ़ें: बुमराह नहीं हैं तो क्या हुआ, "यह बॉलर है न", सोशल मीडिया ने युवा पेसर को सराहा

शायद रोहित को कुछ खिंचाव हुआ या अकड़न या फिर गेंद लगी, यह तो साफ नहीं हुआ, लेकिन चौका लगाने के बाद उन्होंने फिजियो को मैदान पर बुलाया और उनके साथ विचार-विमर्श करने के बाद रोहित ने पवेलियन लौटने का निर्णय लिया. हालांकि, बाद में बीसीसीआई ने ट्वीट कर साफ कर दिया कि उनकी कमर में खिंचाव आया था. उनके बाद श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव का साथ देने आए. रोहित के पवेलियन लौटने के बाद ही वह सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गयी, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा मजेदार कमेंट आकाश चोपड़ा का रहा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "रोहित बाहर चले गए. चोट का दर्द खिलाड़ी और उसके परिवार के बाद सबसे ज्यादा फैंटेसी टीम बनाने वाले खिलाड़ियों को होता है. कप्तान था अपना"

रोहित दूसरे ही ओवर में पवेलियन वापस लौट गए..

आकाश चोपड़ा मजे लेने से नहीं चूकते

शुरू में ऐसी चर्चा थी कि कि मानो गर्मी का असर रोहित पर पड़ा है

* यह भी पढ़ें:

* पाकिस्तान के दौरे पर आएगी इंग्लैंड, 17 साल के बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें पूरा शेड्यूल

भारत का ये खिलाड़ी है ‘2 in 1', Glenn McGrath ने इस 28 साल के स्टार को बताया ‘लक्जरी'

क्यों नहीं करने दी आखिरी ओवरों में Bhuvi को गेंदबाजी, कप्तान Rohit Sharma ने बताया इसका कारण

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: