
कभी-कभी मैच के दौरान कुछ ऐसा होता है, जो खिलाड़ी और उसके परिवार वालों और उसके चाहने वालों को बहुत ही ज्यादा खलता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जल्द ही रिटायर्डहर्ट होकर वापस लौट गए. रोहित शर्मा पिछले मैच में नाकामी के बाद इस मुकाबले में खासे मूड में दिखाई पड़े, लेकिन दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद सिर्फ एक और गेंद खेलकर भारतीय कप्तान रिटायर्डहर्ट आउट होकर वापस पवेलियन लौट आए.
UPDATE: #TeamIndia captain Rohit Sharma has a back spasm.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2022
The BCCI medical team is monitoring his progress.#WIvIND
यह भी पढ़ें: बुमराह नहीं हैं तो क्या हुआ, "यह बॉलर है न", सोशल मीडिया ने युवा पेसर को सराहा
शायद रोहित को कुछ खिंचाव हुआ या अकड़न या फिर गेंद लगी, यह तो साफ नहीं हुआ, लेकिन चौका लगाने के बाद उन्होंने फिजियो को मैदान पर बुलाया और उनके साथ विचार-विमर्श करने के बाद रोहित ने पवेलियन लौटने का निर्णय लिया. हालांकि, बाद में बीसीसीआई ने ट्वीट कर साफ कर दिया कि उनकी कमर में खिंचाव आया था. उनके बाद श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव का साथ देने आए. रोहित के पवेलियन लौटने के बाद ही वह सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गयी, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा मजेदार कमेंट आकाश चोपड़ा का रहा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "रोहित बाहर चले गए. चोट का दर्द खिलाड़ी और उसके परिवार के बाद सबसे ज्यादा फैंटेसी टीम बनाने वाले खिलाड़ियों को होता है. कप्तान था अपना"
रोहित दूसरे ही ओवर में पवेलियन वापस लौट गए..
Not a good sign for India: Captain Rohit leaving the field, he was batting on 11*(5). #IndvWI pic.twitter.com/YeGYNsG9Bn
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2022
आकाश चोपड़ा मजे लेने से नहीं चूकते
Rohit goes out. Injury ka dard player aur uske parivar walon ke baad sabse zyada Fantasy Players ko mehsoos hota hai. Captain tha apna
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 2, 2022
शुरू में ऐसी चर्चा थी कि कि मानो गर्मी का असर रोहित पर पड़ा है
Rohit Sharma got off the field due to heatstroke, so don't need to worry so much. pic.twitter.com/ZLbMc3W3zM
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) August 2, 2022
* यह भी पढ़ें:
* पाकिस्तान के दौरे पर आएगी इंग्लैंड, 17 साल के बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें पूरा शेड्यूल
* भारत का ये खिलाड़ी है ‘2 in 1', Glenn McGrath ने इस 28 साल के स्टार को बताया ‘लक्जरी'
* क्यों नहीं करने दी आखिरी ओवरों में Bhuvi को गेंदबाजी, कप्तान Rohit Sharma ने बताया इसका कारण
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं