विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

Wi vs Ind 3rd ODI: अर्शदीप को आखिरी वनडे में भी नहीं मिली जगह, तो लेफ्टी पेसर के फैंस बुरी तरह भड़के

Eng vs Ind 3rd ODI: लेफ्टी पेसर अर्शदीप के चाहने वालों को पूर भरोसा था कि उन्हें आखिरी वनडे में मौका मिलेगा, लेकिन जैसे ही टीम आयी, तो ये फैन हैरान रह गए.

Wi vs Ind 3rd ODI: अर्शदीप को आखिरी वनडे में भी नहीं मिली जगह, तो लेफ्टी पेसर के फैंस बुरी तरह भड़के
Wi vs Ind 3rd ODI: भारतीय युवा उभरते हुए गेंदबाज अर्शदीप के सोशल मीडिया पर समर्थकों की संख्या अच्छी-खासी है
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पटल पर बड़े बॉलर के रूप में उभर रहे पंजाब के लेफ्टी मीडिया पेसर अर्शदीप सिंह को जब दूसरे वनडे में जगह नहीं मिली थी, तो फैंस का गुस्सा राहुल द्रविड़ पर बुरी तरह से फूटा था. और जब इस मुकाबले से अपना वनडे करियर का आगाज करने वाले आवेश खान (Aaves Khan) एकदम ट्रैक से उतरे दिखायी पड़े, तो इस चाहने वालों को भरोसा  हो चला कि तीसरे वनडे मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh was ignored again) जरूर खेलेंगे, लेकिन टॉस के बाद जब कप्तान शिखर धवन ने आवेश खान की जगह प्रसिद्ध कृष्णा का नाम  लिया, तो फैंस का पारा बुरी तरह से चढ़ गया और यह गुस्सा समझा भी जा सकता है. इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले कुछ समय से अर्शदीप ने तेजी से फैंस और अपने कप्तान का भरोसा जीतते हुए उनके दिल में जगह बनायी है. ऐसे में जब टम में जगह नहीं मिली, तो अर्शदीप के समर्थकों का गुस्सा भड़कना ही था. आप देखिए कि क्या-क्या कह रहे हैं प्रशंसक, जो गुस्से का स्तर बताने के लिए काफी है.

इन भाई साहब के इमोजी से इनका गुस्सा  समझा जा सकता है

गंभीर समर्थक भी हैं, जो उनका समर्थन जोर-शोर से कर रहे हैं 

आप भावनाएं समझिए

"जब खिलाना ही नहीं है, तो चयन क्यों करते हो"

लो जी ! मैच में बारिश अर्शदीप के फैंस की बददुआ है!!

यह भी पढ़ें:

बल्लेबाज हसीब हमीद के साथ धोखा, गेंदबाज की 'मैजिक' गेंद पर बल्ला खड़ा कर हो गए बोल्ड- VIDEO

अजब-गजब ! बल्लेबाज हुआ बोल्ड लेकिन गेंद गई चौके के लिए, गेंदबाज चाह कर भी यकीन नहीं कर पा रहा- Video

इंजमाम-उल हक के भतीजे इमाम की हरकत से भड़के फैन्स, सिर्फ टावल पहने ड्रेसिंग रूम में दिखे- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: