विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2023

Wi vs Ind 2nd Test: "अब जायसवाल को बैटिंग के इस पहलू पर काम करना होगा", आकाश चोपड़ा ने पकड़ी खामी

दूसरे टेस्ट के शुरुआती सेशन में ही जायसवाल ने रोहित (80) के साथ शुरुआती विकेट के लिए 139 रन जोड़कर जोड़ी को खास क्लब में जगह दिलाई. यशस्वी स्लैश हार्ड करने की कोशिश में जायसवाल होल्डर की गेंद पर डीप गली में किर्क मैकेंजी के हाथों लपके गए थे

Wi vs Ind 2nd Test: "अब जायसवाल को बैटिंग के इस पहलू पर काम करना होगा", आकाश चोपड़ा ने पकड़ी खामी
कहा जा सकता है कि अब यशस्वी जासवाल ने टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही वीरवार को अर्द्धशतक (57) बनाने के बाद अब कहा जा सकता है कि  लेफ्टी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टेस्ट टीम में अपने पैर जमा लिए हैं. और अब किसी दूसरे बल्लेबाज के लिए उन्हें हाल-फिलहाल खिसकाना एक बड़ा चैलेंज होने जा रहा है. दूसरे टेस्ट के शुरुआती सेशन में ही जायसवाल ने रोहित (80) के साथ शुरुआती विकेट के लिए 139 रन जोड़कर जोड़ी को खास क्लब में जगह दिलाई. अर्द्धशतक बनाने और लंच के कुछ देर बाद यशस्वी स्लैश हार्ड करने की कोशिश में जायसवाल होल्डर की गेंद पर डीप गली में किर्क मैकेंजी के हाथों लपके गए थे. और अब अंतराष्ट्रीय बॉलरों को यह भी साफ दिख गया है कि वह बाहर जाती गेंद पर संघर्ष करते हैं. जब होल्डर जैसा गेंदबाज उनकी खासी परीक्षा ले सकता है, तो  आप समझ सकते हैं कि जायसवाल को दक्षिण अफ्रीका दौरे में कितना बड़ा इम्तिहान देना पडे़गा. 

SPECIAL STORY:

हैरानी की बात: पाकिस्तान की आयशा नसीम का सिर्फ18 साल की उम्र में संन्यास, इस वजह से लिया फैसला

पहले दिन के खेल की समीक्षा करते हुए पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि यह एक ऐसा पहलू है, जो अब जायसवाल की बैटिंग में चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. उसकी एप्रोच आक्रामक है. उसने हर फॉर्मेट में खुद को बेहतर तरीके से समायोजित किया है, लेकिन यहां एक चिंता की भी बात  है. और वह यह है कि बाहर जारी गेंद यशस्वी को थोड़ा परेशान कर रही है. 

आकाश बोले कि यह बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है. पहले टेस्ट में उसने 171 रन बनाए और अब अर्द्धशतक भी बनाया है. यहां हर कोई यही उम्मीद करेगा कि वह मजबूत दर मजबूत होंगे, लेकिन अब गेंदबाज उन्हें इस खामी को पकड़कर ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करेंगे.  और इसके लिए जायसवाल को तैयार रना होगा. मेरा पूरा विश्वास है कि वह इसके लिए तैयार रहेंगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Virat Kohli: विराट ने रच दिया नया कीर्तिमान, 500वें मुकाबले में सचिन के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका

* Virat Kohli: विराट ने रच दिया नया कीर्तिमान, 500वें मुकाबले में सचिन के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: