विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2023

Wi vs Ind 2nd T20I: दूसरे टी20 से पहले यह बना बड़ा सवाल, तो कप्तान हार्दिक की नजर रिकॉर्ड पर

West Indies vs India, 2nd T20I: टीम इंडिया रविवार को दूसरे टी20 मुकाबले में सीरीज बचाने मैदान पर उतरेगी

Wi vs Ind 2nd T20I: दूसरे टी20 से पहले यह बना बड़ा सवाल, तो कप्तान हार्दिक की नजर रिकॉर्ड पर
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ पहले टी20 में चार रन से मुंह की खाने के बाद अब टीम इंडिया रविवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में सीरीज बचाने मैदान पर उतरेगी. पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और कप्तान हार्दिक पांड्या सहित ज्यादातर सितारे जरुरत पर नाकाम रहे. जाहिर है कि रविवार को इन्हीं पर जिम्मेदारी होगी कि भारत दूसरे ही मैच में सीरीज न गंवा दे क्योंकि तिलक वर्मा (Tilak Varma) जैसे युवा ने तो पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में सीनियरों को बता दिया कि यह पीढ़ी खेल को कैसे एप्रोच कर रही है. 

"इसमें भारतीय क्रिकेट का भविष्य छिपा हुआ है", पूर्व पेसर ने इस युवा भारतीय कों बड़ी प्रतिभा करार दिया

बहरहाल, दो सवाल पहले टी20 से पहले भी बना हुआ था, वह दूसरे टी20 से पहले एक बड़े सवाल में तब्दील हो गया है. और सवाल यह है कि यशस्यी जायसवाल को इस मैच में खिलाया जाएगा या नहीं. मैनेजमेंट लगातार प्रयोग कर रहा है. अलग-अलग संयोजन खिला रहा है, तो उधर एक छोर पर शुभमन गिल उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं. ऐसे में  जायसवाल के चाहने वालों कीम  मांग यी है कि गिल को आराम देकर उनके हीरो को खिलाया जाए. पहले मैच की टीम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा कितना ज्यादा था, यह सभी ने देखा. 

कप्तान हार्दिक की नजर रिकॉर्ड पर
जहां टीम की नजर बदले पर है तो वहीं हार्दिक भी एक निजी उपलब्धि पर नजर गड़ाए हैं. साल 2020 के बाद से हार्दिक ने पिछले साल तक लगभग न के बराबर गेंदबाजी की. लेकिन वापसी के बाद हार्दिक न केवल बॉलिंग कर रहे हैं, बल्कि एक बड़ा वर्ग उन्हें जल्द से जल्द कप्तान बनते देखना चाहता है.  हार्दिक अभी तक 77 मैचों में 70 विकेट ले चुके हैं. और वह इस फॉर्मेट में पांचवें नंबर पर हैं, जबकि चहल (93 विकेट, 76 मैच) का कब्जा पहली पायदान पर है. उनके बाद भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) का नंबर है. अगर हार्दिक बतौर बॉलर  असर छोड़ते हैं, तो वह न केवल बुमराह बल्कि इस फॉर्मेट में अश्विन से भी आगे निकल जाएंगे. हार्दिक को बुमराह (60 मैचों में 70 विकेट) और आर. अश्विन (65 मैचों में 72 विकेट) से आगे निकलने के लिए 3 विकेट की दरकार है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: