विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2022

WI vs IND 2nd T20I: नहीं चला सूर्यकुमार यादव का "अर्शदीप टोटका", अब क्या करेंगे बल्लेबाज

WI vs IND 2nd T20I: अब क्रिकेटरों के टोटकों के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं कि ये क्या-क्या करते हैं और करते रहे हैं, लेकिन टोटके ने सूर्यकुमार यादव का भला नहीं ही किया.

WI vs IND 2nd T20I: नहीं चला सूर्यकुमार यादव का "अर्शदीप टोटका", अब क्या करेंगे बल्लेबाज
WI vs IND 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव को रन निकालने के रास्ते तलाशने होंगे
नई दिल्ली:

ऐसा लगता है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को दुनिया की नजर लग गयी है. ज्यादा दिन पहले की बात नहीं है, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 117 रन की ऐसी पारी खेली कि क्रिकेट जगत की आंखें चौंधिया गयीं. पड़ोसी देश के  पूर्व दिग्गज सूर्यकुमार..सूर्यकुमार करने लगे, लेकिन यहीं से यादव के बल्ले का तेज कमजोर हो गया. आतिशी शतक के बाद सूर्य कीअगली छह पारियां 27, 16, 13, 9, 8, 25 की रही हैं. मतलब जब बेहतरीन शतक के बाद सूर्यकुमार यादव के दुनिया भर में फैंस बढ़ गए, तो तब से उनके बल्ले से एक पचासा भी नहीं निकला. 

विंडीज के खिलाफ मुकाबले से पहले सूर्यकुमार ने रन बटोरने के लिए जमकर जतन किए. नेट पर द्रविड़ ने जो कहा वह किया, जमकर थ्रो अभ्यास किया, लेकिन रन नहीं ही निकले. और इन सबसे हताश होकर उन्होंने अपनाया अर्शदीप टोटका. 

cloohbe

अब क्रिकेटटरों के टोटकों के बारे में तो आप जानते ही हैं. मतलब कोई उल्टे मौजे पहनता है, तो कोई मैदान पर उल्टा पैर पहले रखता है, तो कोई क्रिकेटर जेब में लाल रुमाल भी लगाकर खेलता रहा है. और न जाने क्या-क्या..लेकिन सूर्यकुमार यादव ने विंडीज के खिलाफ एक अलग ही टोटका अपनाया और जिसने भी इसे देखा, वह चौंक गया. 

दरअसल सूर्यकुमार यादव जब दूसरे टी20 में रोहित के साथ बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने अर्शदीप सिंह की टी-शर्ट पहनी हुई थी. इसे लेकर कमेंटेटर भी बातें कर रहे थे, तो एक बार को टीवी देख रहे फैंस भी चौंके हुए थे, लेकिन जल्द ही कमेंटरी कर रहे पूर्व क्रिकेटर समझ गए कि यह टोटका है. विवेक राजदान ने भी इसका जिक्र किया, लेकिन यह टोटका भी सूर्यकुमार का भला नहीं ही कर सका. शुरुआत  सूर्यकुमार ने बहुत ही तेवरों के साथ की थी. रोहित के आउट होने के बावजूद भी उनके बल्ले से कुछ बेहतरीन शॉट देखने को मिले, लेकिन जब लगा कि आज वह बड़ी पारी खेलेंगे, तो वह 12 गेंदों पर 2 छक्कों और 1 चौके से 24 रन बनाकर लौट गए. 

* यह भी पढ़ें: 

Smriti Mandhana का रौद्र रूप, लगाए ऐसे-ऐसे खतरनाक शॉट, PAK गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी- Video

USA में होने वाले Ind Vs WI टी-20 मैचों को लेकर सामने आई चौंकाने वाली परेशानी, बदला जा सकता है वेन्यू

शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup का फाइनल

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: