
Wi vs ind 2nd T20I: मेजबान विंडीज को पांच टी20 मैचोें की सीरीज के पहले मुकाबले में 68 रन से धोने के बाद टीम रोहित की नजर अब से कुछ ही देर बाद सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले जाने वाले दूसरा मुकाबला (IND vs WI 2nd T20I) जीतकर बढ़त को 2-0 करने पर लगी हैं. करोड़ों भारतीय और अपने-अपने सपनों की टीम बनाने वाले फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब जबकि भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है, तो देखने की बात होगी कि आज द्रविड़ एंड कंपनी पहले मैच की ही इलेवन बरकरार रखती है या फिर इलेवन में बदलाव किया जाता है. बहरहाल, सेंट किट्स की पिच यह जरूर कह रही है कि यह मुकबला पिछले मैच की तुलना में एकदम जुदा होगा. फिर भी भारतीय इस मैच में खासतौर पर फिर से कप्तान रोहित के बरसने का इंतजार कर रहे हैं, तो ऋषभ पंत और सूर्यकुमार को भी बल्ले से दम दिखना होगा. पिछले मैच के बाद ये दोनों ही फैंस की आलोचना का शिकार हुए थे. चलिए दूसरे मैच से जुड़ी खास बातें जान लीजिए:
यह भी पढ़ें: कीवी बल्लेबाज का अजब-गजब कारनामा, दो देशों के लिए खेलते हुए ठोक दिया शतक, विश्व क्रिकेट भी चौंका
मौसम का हाल
आज के मुकाबले के दौरान सेंट किट्स में मौसम घटादार बना रहेगा. टेम्प्रेचर 30 डिग्री से कम रहने का अनुमान है. हालांकि, मैच में हल्की बारिश भी हो सकती है. पिछले मैच में बारिश के कारण मुकाबला 18-18 ओवरों का कर दिया गया था. हवा 13 किमी/घंटा से चलने की उम्मीद, तो आर्द्रता रात में 82 प्रतिशत तक जा सकती है. और इससे बाद में फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को खासी गर्मी महसूस हो सकती है. मैच आठ बजे की जगह रात 11;00 बजे से खेला जाएगा.
पिच रिपोर्ट
दूसरा मैच वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा. इस पिच पर ज्यादातर लो-स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं, जबकि स्टेडियम में सबसे ज्यादा स्कोर 182 का रहा है. यह पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी. और यहां पेसरों को अच्छा स्विंग और बाउंस मिलेगा. आउटफील्ड भी तेज है. समय गुजरने के साथ दूसरी पाली में जरूर पिच में धीमापन आ सकता है. ऐसे में कोई भी टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. दोनों ही टीमें इन XI के साथ मैदान पर उतर सकती हैं:
वेस्टइंडीज: 1. निकोलस पूरन (कप्तान 2. कायले मायर्स 3 ब्रैंडन किंग 4. जेसन होल्डर 5. रोवमैन पोवल 6. शिमरोन हेटमायर 7. रोमारियो शैफर्ड 8. अकील हुसैन 9. कीमो पॉल/हेडेलन वॉल्श 10. अल्जारी जोसेफ 11. ओबेड मैक्कॉय
भारतछ 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. सूर्यकुमार यादव 3. श्रेयस अय्यर 4. ऋषभ पंत (कप्तान) 5. हार्दिक पांड्या 6. रवींद्र जडेजा 7. दिनेश कार्तिक 8. आर. अश्विन 9. रवि बिश्नोई/हर्षल पेटल 10. भुवनेश्वर कुमार 11. अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें:
* Smriti Mandhana का रौद्र रूप, लगाए ऐसे-ऐसे खतरनाक शॉट, PAK गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी- Video
* शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup का फाइनल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं