विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

सैमसन को मिली XI में जगह, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़, इनका लुत्फ लीजिए

West Indies vs India, 2nd ODI: संजू सैसमन (Sanju Samson) चाहे खेलें, न खेलें, या फिर सस्ते में आउट हों, सोशल मीडिया उनके नाम पर जबर्दस्त रिएक्ट करता है

सैमसन को मिली XI में जगह, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़, इनका लुत्फ लीजिए
IND vs WI Live Cricket Score:
नई दिल्ली:

यह भी एक रहस्य ही है कि संजू सैमसन (sanju samson) को सोशल मीडिया पर भारी समर्थन का रहस्य क्या है. वह टीम में नहीं चुने जाएं या चुने जाएं, उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज कराते हैं. एक दिन पहले ही जब पहले वनडे की इलेवन में संजू को जगह नहीं मिली, तो सैमसन के चाहने वालों का गुस्सा बहुत ही बुरी तरह से BCCI और कप्तान रोहित (Rohit Sharma) पर फूटा. न जाने क्या-क्या इन लोगों को कहा गया. और अब जब दूसरे वनडे में सैमसन को टीम में शामिल किया गया, तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के चाहने वाले मानो एकदम आनंद रूपी बारिश में तर हो गए. रचनात्मक कलाकारों की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई. आप खुद देखिए और इन sanju samson memes का लुत्फ उठाइए.

VIDEO: 6, 6, 0, 6, 2, 4...यूसुफ पठान ने की पाकिस्तानी मोहम्मद आमिर की जमकर कुटाई, दो ही ओवर में दे डाले इतने रन

यह देखिए

यह उनका फैंस दक्षिण का लगता है

सैमसन के बीच यह भी एंट्री हो गई

यह भी एक कमेंट है

ये संजू के आउट होने के बाद का गुस्सा है

यह भी बढ़िया है

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: