
सपने सच होते हैं. और कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो सपने से भी परे चली जाती हैं. और कुछ ऐसा ही विंडीज के खिलाफ डोमिनका में जारी पहले टेस्ट में युवा लेप्टी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ भी हुआ. जायसवाल ने मैच के दूसरे दिन अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर खुद को स्पेशल क्लब में शामिल करा लिया. अपने 22वें साल में चल रहे जायसवाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय इतिहास के 17वें बल्लेबाज तो बन ही गए, साथ ही कुछ और स्पेशल रिकॉर्ड भी उनके खाते में जमा हो गए.
"अश्विन ने मैनेजमेंट की गलती का एहसास कराया", चोपड़ा ने बताई ऑफी की यूएसपी, कुछ ही बॉलरों को महारत
This is called emotion, So happy for you boy !!
— Mufaddal Vohra (@SohitPathak_07) July 13, 2023
what an incredible journey, What a moment !!#WIvIND #YashasviJaiswal pic.twitter.com/udWyoe8r08
पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले युवा क्लब में शामिल
जायसवाल ने शतक बनाया, तो वह भारत के इतिहास में सबसे कम उम्र में पहले ही टेस्ट में शतक जमाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में भी शामिल हो गए. इस मामले में पहले नंबर पर पृथ्वी शॉ (18 साल, 329 दिन, बनाम विंडीज, 2018) काबिज हैं. चलिए बाकी बल्लेबाजों पर भी गौर फरमा लीजिए.
उम्र बल्लेबाज बनाम साल
20 साल, 126 दिन अब्बास अली बेग इंग्लैंड 1959
20 साल 276 दिन विश्वनाथ ऑस्ट्रेलिया 1969
21 साल 196 दिन यशस्वी जायसवाल विंडीज 2023
21 साल 327 दिन अजहरुद्दीन इंग्लैंड 1984
बने ऐसे सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज
डोमिनिका में शतक के साथ ही यशस्वी जायसवाल ऐसे सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने विंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट में शतक बनाया. उनके अलावा रोहित शर्मा ने साल 2013 में कोलकाता में 177 रन की पारी खेली, तो साल 2018 में पृथ्वी शॉ ने राजकोट में विंडीज के खिलाफ 134 रन बनाए थे.
.--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs IND, 1st Test: आर. अश्विन का "सुपर से ऊपर" कारनामा, कौन तोड़ पाएगा आखिर इस रिकॉर्ड को
* WI vs IND, 1st Test: जायसवाल ने सचिन को पीछे छोड़ा, करियर के आगाज के साथ ही बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं