
टीम इंडिया वनडे टीम में ओपनरों के बीच खासी लड़ायी चल रही है. आप आप यह देखें कि विंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मैनेजमेंट ने ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन जैसे बल्लेबाजों को फाइनल इलेवन से बाहर रखते हुए शुबमन गिल (Shubman Gill breakes Virat's record) को फिर से पैर जमाने का मौका दिया, जो भारत के लिए वनडे खेलने के बाद से प्रदर्शन के मामले में ऊपर नीचे होते रहे हैं, लेकिन गिल ने मिले मौके का फायदा उठाते हुए न केवल 53 गेंदों पर 64 रन की उम्दा पारी खेली, बल्कि उन्होंने कप्तान शिखर धवन (Dhawan Shares 100 partneship with shumban Gill) के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभायी. इस पारी से गिल ने मैनेजमेंट को मैसेज देने का प्रयास किया कि उनके खेल में सुधार हो रहा है.
Fifty by Shubman Gill, a wonderful innings by him. Given an opportunity today and he's successfully cashing in. pic.twitter.com/4tWhnvfg63
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2022
इस पारी के साथ ही गिल ने पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर का भी एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. और यह रिकॉर्ड रहा विंडीज धरती पर वनडे में सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक जड़ने का. वास्तव में आउट होने पर गिल खासे निराश दिखायी पड़े. गिल रन आउट हुए और पवेलियन लौटते हुए खासे निराश दिखे. अगर वह शतक बनाते, तो यह उनके लिए बहुत ही यादगार होता.
बहरहाल, आउट होने से पहले गिल ने सचिन से कम उम्र में विंडीज की धरती पर पचासा जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. यहां पहले नंबर पर विराट कोहली (22 साल और 215) का नाम पहले नंबर पर है, जबकि सचिन तेंदुलकर (24 साल और 3 दिन) की उम्र में वनडे में विंडीज में अर्द्धशतक बनाया था, लेकिन अब गिल (22 साल और 317 दिन) इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
काफी ज्यादा सुधार की जरूरत है गिल को
शुबमन को दिग्गजों ने युवा बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा नैसर्गिक काबिलियत का धनी बल्लेबाज बताया है, लेकिन अभी तक खेले 11 टेस्ट मैचों में गिल अपनी योग्यता से न्याय नहीं कर सके हैं. गिल 11 टेस्ट मैचों में सिर्फ 30.47 के औसत से 579 ही रन बना सके हैं. 21 पारियों में उनका एक भी शतक नहीं है, तो अर्द्धशतक सिर्फ चार ही आए हैं. वहीं, भारत के लिए 4 वनडे मैचों में गिल ने एक पचासे से 28.25 के औसत से 113 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर यह प्रदर्शन गिल की क्षमता से मेल नहीं खाता और उन्हें फैंस और मैनेजमेंट का भरोसा जीतने के लिए बहुत कुछ करना होगा.
यह भी पढ़ें:
* चोटिल रवींद्र जडेजा शुरुआती दोनों मैचों से हुए बाहर, इस शख्स को बनाया बीसीसीआई ने उपकप्तान;
* मैं हो रही अपनी आलोचना को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं, मैच से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा;
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं