विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर के नाम में क्यों हो रही देरी? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद से भारतीय टीम बिना रेगुलर कोच के है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था और अभी तक बोर्ड ने नए कोच के नाम का ऐलान नहीं किया है.

टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर के नाम में क्यों हो रही देरी? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा
Gautam Gambhir: एक रिपोर्ट में दावा है कि गंभीर और बीसीसीआई के बीच सैलरी को लेकर आखिरी दौर की बातचीत चल रही है

Team India Head Coach: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद से भारतीय टीम बिना रेगुलर कोच के है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था और अभी तक बोर्ड ने नए कोच के नाम का ऐलान नहीं किया है. शुभमन गिल की अगुवाई में एक युवा टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है और इस दौरान टीम के साथ बतौर कोच वीवीएस लक्ष्मण हैं. वीवीएस लक्ष्मण अस्थाई रुप से भारतीय टीम के साथ है. हालांकि, टी20 विश्व कप के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का साक्षात्कार ले लिया है, लेकिन अभी तक किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, माना जा रहा है कि गौतम गंभीर का कोच पद के लिए नाम तय है. साथ ही बोर्ड डब्ल्यूवी रमन को भी जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया का नया कोच श्रीलंका सीरीज से कार्यभार संभालेगा. वहीं अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गंभीर और बोर्ड के बीच सैलरी को लेकर बात चल रही हैं और इसी के चलते नए मुख्य कोच के नाम के ऐलान में देरी हो रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक घोषणा में देरी का कारण गंभीर और बोर्ड के बीच चल रही वेतन वार्ता है. रिपोर्ट में जिक्र है कि गंभीर नए मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे और घोषणा में देरी सिर्फ इसलिए हो रही है क्योंकि बोर्ड और बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज वेतन वार्ता के अंतिम चरण में हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में दावा है कि बोर्ड गंभीर को अपना सपोर्ट स्टाफ चुनने की खुली छूट देगा. यह स्पष्ट नहीं है कि आगे चलकर भारतीय टीम के पास कोई बल्लेबाजी कोच होगा या नहीं, क्योंकि गंभीर खुद सभी प्रारूपों में एक सफल सलामी बल्लेबाज रहे हैं. वह 2024 के खिताब जीतने वाले आईपीएल सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे.

नए स्पोर्ट स्टाफ के लिए जल्द मंगाए जाएंगे आवेदन

राहुल द्रविड़ के साथ-साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप सहित उनके स्टाफ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया है. गंभीर की नियुक्ति आधिकारिक होने के बाद, बोर्ड को अन्य कोचों को भी नियुक्त करने की प्रक्रिया पर काम शुरू करना होगा. रिपोर्ट में दावा है कि बीसीसीआई जल्द ही टीम के सहयोगी स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था,"कोच और चयनकर्ता दोनों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी. सीएसी ने साक्षात्कार लिया है और दो नामों को शॉर्टलिस्ट किया है और मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी फैसला किया है हम उसके अनुसार चलेंगे. वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं लेकिन नए कोच श्रीलंका सीरीज से जुड़ेंगे." बता दें, भारतीय टीम को 27 जुलाई से तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को पछाड़ जसप्रीत बुमराह ने जीता ICC का ये खिताब, स्मृति मंधाना के भी हाथ लगी सफलता

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: "मेरी वर्क वाइफ..." रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: