विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो इस खिलाड़ी को करना होगा टीम में शामिल, पूर्व पाकिस्तानी ओपनर ने कहा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सलमान बट्ट (Salman Butt on Team India) ने भारतीय टीम को लेकर बात की है और साथ ही बताया है कि टीम इंडिया को खासकर ऊपरी क्रम में ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो अनुभवी हो.

भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो इस खिलाड़ी को करना होगा टीम में शामिल, पूर्व पाकिस्तानी ओपनर ने कहा
Salman Butt ने ऐसा कहकर चौंकाया

Salman Butt on Shikhar Dhawan: अक्टूबर में वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का आगाज होने वाला है. इस बार भारत में ही  वर्ल्ड कप  खेला जाना है. ऐसे में भारतीय टीम को  वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सलमान बट्ट (Salman Butt on Team India) ने टीम इंडिया को लेकर अपनी राय दी है. दरअसल, हाल के दिनों में भारतीय टीम में काफी प्रयोग किए जा रहे हैं. ऐसे में पूर्व पास्तानी ओपनर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर टीम इंडिया को लेकर बात की और कहा कि, "हाल के  दिनों में भारतीय टीम काफी फेरबदल कर रही है. लेकिन यदि भारत को विश्व कप जीतना है तो अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखना होगा. मेरा मानना है कि शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टीम में होना जरूरी है". 

सलमान बट्ट ने कहा, भारत को शिखर धवन की जरूरत पडे़गा, खासकर ओपनिंग में, मुझे नहीं लगता कि भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज जितने भी दाएं हाथ के बैटर हैं वो धवन से अच्छा ओपनर है. या तो धवन को शुभमन के साथ ओपनिंग करनी चाहिए या फिर धवन और रोहित भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए. मेरा ख्याल से गिल और रोहित में से किसी को नंबर 2 पर बैटिंग करनी चाहिए और धवन को ओपनिंग करनी चाहिए." 

पूर्व पाकिस्तानी ओपनर ने सीधे तौर पर कहा कि, भारत को ऊपरी क्रम पर अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है, धवन के आने से यकीनन इसकी भरपाई हो सकती है. 

बता दें कि एशियन गेम्स के लिए भी धवन को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. वही, एशिया कप के लिए भी टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या एशिया कप के लिए धवन भारतीय टीम का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं.

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: