
ऑस्ट्रेलिया में पिछले दिनों सीरीज हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और उनका सपोर्ट स्टॉफ मैदान पर अपने कामकाज के लिए तो दिग्गजों के निशाने पर है ही, तो वहीं मैदान के बाद मीडिया से निपटने के तौर-तरीके के लिए भी गंभीर पर उंगली उठ रही है. कुछ महीने पहले तक संजय मांजरेकर ने तो यहां तक कह दिया था कि BCCI को गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं भेजना चाहिए क्योंकि उन्हें बात करने की तमीज नहीं है. यह सही है कि गौतम की अपनी स्टाइल है, लेकिन अगर हेड कोच सिडनी में रोहित को टीम में शामिल करने को लेकर सहजता से भी जवाब देते, तो भी उनकी मीडिया परिपक्वता को लेकर बराबर ही सवाल किया जाता. बहरहाल, अब पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने गंभीर और सरफाज को लेकर हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट पर उंगली उठाई है.
हाल ही में ड्रेसिंग रूम की खबरें मीडिया में लीक होने के बाद गंभीर का सरफराज के नाम का जिक्र करने की बात सामने आने को लेकर हरभजन सिंह ने भी गौतम को नसीहत दी थी. भज्जी ने यह प्रतिक्रिया मीडिया रिपोर्ट के आधार पर दी थी, जो सूत्रों के हवाले से थी. अब आकाश चोपड़ा ने भी इस मामले में सरफराज की पहचान उजागर होने को लेकर उंगली उठाई है, लेकिन उन्होंने भज्जी से उलट चोपड़ा ने गंभीर का नाम न लेते हुए सीधे ही इस तरह की रिपोर्ट छापने वाले पत्रकार को लपेटे में लिया है.
चोपड़ा ने कहा कि इस तरह की बात सरफराज का करियर चौपट कर सकती है. हाल ही में गंभीर ने रोहित शर्मा, अगरकर के साथ बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की थी. और छह घंटे चली इस मीटिंग में गंभीर ने लीक हुई खबरों के लिए सरफराज खान को जिम्मेदार ठहराया था.
चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैलन पर कहा कि इस तरह की स्रोत आधारित स्टोरियां सरफराज के करियर को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं. उन्होंने कहा, "एक बार फिर से स्टोरी सूत्रों के हवाले से आई है. किसी ने यह फैलाया कि रिव्यू मीटिंग में गौतम ने कहा कि लीक हुई खबरों के लिए पूरी तरह से सरफराज खान जिम्मेदार है. अब इसमें कितना सच है और कितना नहीं, लेकिन जो भी गौतम ने कहा वह भी लीक हो गया और इस पत्रकार तक पहुंच गया."
चोपड़ा ने कहा, "आप हैरान हो जाते हैं. एक लीक की पुष्टि दूसरे लीक के जरिए हो रही है. आप सोचिए कि यह बात किसी युवा खिलाड़ी के करियर का कितना नुकसान पहुंचा सकती है. वास्तव में यह युवा प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करेगा और न ही करना चाहिए. लेकिन आप क्यों एक छोटे बच्चे का जीवन बर्बाद कर रहे हैं. इस तरह किसी का भी नाम हवा में मत उछालिए", आकाश ने कहा, "अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो बीसीसीआई उसे सजा देगा, लेकिन अगर इसमें सच्चाई भी है, तो भी इस बात को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं