विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

पूरा देश एमएस धोनी के नौ साल पहले 'धमाके' को याद कर रहा, लेकिन पूछ रहा, पीएम मोदी की अपील पर "छक्का" कब

आज के दिन ही जब भारत जीत के लिए 275 रनों का पीछा कर रहा था, तो एमएस धोनी (MS Dhoni) ने नुवान कुलाशेखरा के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में धमाका कर डाला. 

पूरा देश एमएस धोनी के नौ साल पहले 'धमाके' को याद कर रहा, लेकिन पूछ रहा, पीएम मोदी की अपील पर "छक्का" कब
एमएस धोनी के छक्के का इंतजार पूरा देश बेसब्री से कर रहा है!
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण लगभग पूरी दुनिया थम सी गई है. भारत पिछले कई दिनों से लॉकडाउन है. ऐसे में आज वीरवार का दिन बहुत ही स्पेशल है. याद दिन दें कि आज के दिन ही साल 2011 में भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपनी झोली में डाला था. आज के दिन ही जब भारत जीत के लिए 275 रनों का पीछा कर रहा था, तो एमएस धोनी (MS Dhoni) ने नुवान कुलाशेखरा के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में धमाका कर डाला. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी कारनामे को याद कर रहे हैं. घर-घर चर्चा हो रही है, लेकिन इस चर्चा के साथ ही दूसरी चर्चा भी हो रही है. और देशवासी माही के उस दूसरे छक्के का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी आज के समय बहुत ही ज्यादा जरूरत है. 

एमएस धोनी के इस कारनामे को करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी याद कर रहे हैं. सुबह से ही सोशल मीडिया पर धोनी के छक्के के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वास्तव में एमएस धोनी के नौ साल पहले किए गए कारनामे का जवाब नहीं है, लेकिन एक और एमएस धोनी के एक और धमाके का इंतजार पिछले कई दिनों से  पूरा देश कर रहा है. 

इतिहास गुजरा हुआ समय होता है और उसकी अच्छी यादें रोमांचित करती हैं और प्रेरणा देती हैं, लेकिन वर्तमान भी गौरवमयी होना चाहिए. पिछले करीब दस ग्यारह दिनों से एमएस धोनी करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर हैं. 

कारण यह है कि एमएस धोनी से इस संकट के समय भी करीब नौ साल पहले जैसा ही छक्का लगाने की उम्मीद करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी कर रहे थे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की फेंकी गई गेंद (पीएमकेयर में दान करने की अपील) पर एमएस धोनी ने डिफेंसिव शॉट खेला है. 

वास्तव में कई दिन गुजरने के बाद बाद भी करीब 800 करोड़ रुपये की संपत्ति (इसमें करीब 15 चौपहिया वाहन और 25 मोटरसाइकिल) के मालिक एमएस धोनी ने अभी तक कोरोनावायरस महामहमाही के खिलाफ लड़ाई लड़ने और इससे प्रभावित लोगों के लिए कोई भी रकम देने का ऐलान नहीं किया है. 

एक एनजीजो को लक्ष्य के लिए कम पड़ी रही रकम को जुटाने के लिए एमएस धोनी ने जरूर एक लाख रूपये दिए थे, जिसके लिए वह फैंस के निशाने पर आ गए थे. और पत्नी साक्षी भी मीडिया हाउसों पर जमकर भड़की थीं कि यह फेक न्यूज हैं. और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से मीडिया हाउसों को जर्नलिज्म पर नसीहत दी थी. लेकिन यह सवाल तो बराबर बना हुआ ही है. सवाल कि जब अक्षय कुमार के 25 करोड़ रुपये तो छोड़िए, जब रिचा घोष जैसी 16 साल की अनजानी महिला क्रिकेटर दान देने के लिए आगे आ रही हैं, तो धोनी चुप्पी लगाए क्यों बैठे हैं. ऐसे में देश में मैसेज क्या जा रहा है. इस तरह की बातें हम नहीं, बल्कि क्रिकेटप्रेमियों और घर-घर में और गली-गली हो रही हैं. 

VIDEO: जानिए कि कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर क्या कहा था. 

ऐसे मेंं सवाल यह है कि पीएम की गेंद (अपील) पर एमएस धोनी छक्का लगाकर (रकम दान देकर) कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान कब देंगे. इसी बड़े सवाल के जवाब का इंतजार पूरा देश और करोड़ों क्रिकेटप्रेमी कर रहे हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com