
कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण लगभग पूरी दुनिया थम सी गई है. भारत पिछले कई दिनों से लॉकडाउन है. ऐसे में आज वीरवार का दिन बहुत ही स्पेशल है. याद दिन दें कि आज के दिन ही साल 2011 में भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपनी झोली में डाला था. आज के दिन ही जब भारत जीत के लिए 275 रनों का पीछा कर रहा था, तो एमएस धोनी (MS Dhoni) ने नुवान कुलाशेखरा के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में धमाका कर डाला. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी कारनामे को याद कर रहे हैं. घर-घर चर्चा हो रही है, लेकिन इस चर्चा के साथ ही दूसरी चर्चा भी हो रही है. और देशवासी माही के उस दूसरे छक्के का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी आज के समय बहुत ही ज्यादा जरूरत है.
Biggest Gift to World Dhoni Fans... Year may go.. This Finishing Shot has Separate Fanbase...????????????
— T F C (@Itz_TFC) April 2, 2020
Thala Dhoni da#Worldcup #Dhoni pic.twitter.com/RkPixxPNPG
एमएस धोनी के इस कारनामे को करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी याद कर रहे हैं. सुबह से ही सोशल मीडिया पर धोनी के छक्के के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वास्तव में एमएस धोनी के नौ साल पहले किए गए कारनामे का जवाब नहीं है, लेकिन एक और एमएस धोनी के एक और धमाके का इंतजार पिछले कई दिनों से पूरा देश कर रहा है.
#MSDhoni net worth 800 crs, his donation 1lakh
— RowhitShatti (@RowhitShatti) March 27, 2020
Tollywood heroes net worth 25-50 crs, their donation@PawanKalyan - 2 crs@urstrulyMahesh - 1cr@KChiruTweets - 1cr@AlwaysRamCharan - 70 lakhs@tarak9999 - 75 lakhs#Prabhas - 4crs
Dhoni - playing for india is a national service
इतिहास गुजरा हुआ समय होता है और उसकी अच्छी यादें रोमांचित करती हैं और प्रेरणा देती हैं, लेकिन वर्तमान भी गौरवमयी होना चाहिए. पिछले करीब दस ग्यारह दिनों से एमएस धोनी करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर हैं.
कारण यह है कि एमएस धोनी से इस संकट के समय भी करीब नौ साल पहले जैसा ही छक्का लगाने की उम्मीद करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी कर रहे थे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की फेंकी गई गेंद (पीएमकेयर में दान करने की अपील) पर एमएस धोनी ने डिफेंसिव शॉट खेला है.
वास्तव में कई दिन गुजरने के बाद बाद भी करीब 800 करोड़ रुपये की संपत्ति (इसमें करीब 15 चौपहिया वाहन और 25 मोटरसाइकिल) के मालिक एमएस धोनी ने अभी तक कोरोनावायरस महामहमाही के खिलाफ लड़ाई लड़ने और इससे प्रभावित लोगों के लिए कोई भी रकम देने का ऐलान नहीं किया है.
I request all media houses to stop carrying out false news at sensitive times like these ! Shame on You ! I wonder where responsible journalism has disappeared !
— Sakshi Singh (@SaakshiSRawat) March 27, 2020
एक एनजीजो को लक्ष्य के लिए कम पड़ी रही रकम को जुटाने के लिए एमएस धोनी ने जरूर एक लाख रूपये दिए थे, जिसके लिए वह फैंस के निशाने पर आ गए थे. और पत्नी साक्षी भी मीडिया हाउसों पर जमकर भड़की थीं कि यह फेक न्यूज हैं. और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से मीडिया हाउसों को जर्नलिज्म पर नसीहत दी थी. लेकिन यह सवाल तो बराबर बना हुआ ही है. सवाल कि जब अक्षय कुमार के 25 करोड़ रुपये तो छोड़िए, जब रिचा घोष जैसी 16 साल की अनजानी महिला क्रिकेटर दान देने के लिए आगे आ रही हैं, तो धोनी चुप्पी लगाए क्यों बैठे हैं. ऐसे में देश में मैसेज क्या जा रहा है. इस तरह की बातें हम नहीं, बल्कि क्रिकेटप्रेमियों और घर-घर में और गली-गली हो रही हैं.
VIDEO: जानिए कि कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर क्या कहा था.
ऐसे मेंं सवाल यह है कि पीएम की गेंद (अपील) पर एमएस धोनी छक्का लगाकर (रकम दान देकर) कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान कब देंगे. इसी बड़े सवाल के जवाब का इंतजार पूरा देश और करोड़ों क्रिकेटप्रेमी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं