
T20 World Cup 2024 England vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों ने अपने पहले मैच सुपर 8 में जीत लिए हैं. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया है तो वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम ने यूएसए को हराने में सफलता हासिल की है. दोनों टीम एक-एक मैच जीतने में सफल हो गई है. अब सेंट लूसिया में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के जीतने की दावेदार है.

England vs South Africa, (ENGvs SA Head to Head) (किसने कितना है दम)
T20I में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 25 मैच हुए हैं जिसमें दोनों टीम 12-12 मैच जीतने में सफल रही है. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले हुए हैं जिसमें 4 मैच साउथ अफ्रीका और दो मैच इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था..
England Probable XI (भारत संभावित XI)
फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले
South Africa, Probable XI (कनाडा संभावित XI)
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, ओटनील बार्टमैन
पिच रिपोर्ट England vs South Africa ( St Lucia pitch report ) ENG vs WI Pitch Report:
सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर अबतक 21T20I मैच खेले गए हैं जिसमें 11 मैच को पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में सफल रही है. वहीं, 10 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस मैदान पर अबतक कुल तीन मैच खेले गए हैं जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को एक मैच में जीत मिली है बल्कि दो मैच में उस टीम को जीत मिली है जिसने पहले बल्लेबाजी की है.

Photo Credit: Social media
T20 World Cup 2024 England vs South Africa: मौसम Update St Lucia Weather Report:
एक्यूवेदर के अनुसार St Lucia में आज बारिश की संभावना 20 फीसदी जताई गई है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है.
बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक दे दिया जाएगा. वैसे, यदि बारिश ने मैच में खलल डाला और बीच में ही रोकना पड़ा तो परिणाम के लिए डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है. परिणाम निकालने के लिए कम से कम 5-5 ओवर का खेल होना अनिवार्य है. सुपर 8 मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
मैच प्रेडिक्शन (T20 World Cup 2024 England vs South Africa Match Prediction)
दोनों टीमों का परफॉर्मेंस लीग स्टेज में शानदार रहा है. ऐसे में यह मैच 50/50 वाला है. जो टीम आज अच्छा खेलेगी वह टीम मैच जीतने में सफल रह सकती है. वैसे भी टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच बराबरी का टक्कर रहा है.
कौन साबित हो सकता है एक्स फैक्टर-
इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट और आदिल रशीद एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन की बल्लेबाजी और ऑटनील बार्टमैन, केशव महाराज जैसे खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं