
R Ashwin and Nathan Lyon: वर्तमान में नाथन लियोन और अश्विन दुनिया के दो बेस्ट ऑफ स्पिनर हैं जो अपनी स्पिन गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहते हैं. अश्विन ने अबतक अपने टेस्ट में कुल 90 मैच में 463 विकेट लिए हैं तो वहीं लियोन ने 117 टेस्ट खेकर अबतक कुल 468 विकेट हासिल कर चुके हैं. अब दोनों दिग्गज स्पिनरों के सामने 500 विकेट हासिल करने का मौका होगा. (500 Test Wicket)
अश्विन के पास भी मौका
अश्विन को 500 विकेट हासिल करने में 37 विकेट चाहिए. ऐसे में उम्मीद है कि यदि भारतीय स्पिनर इसी फॉर्म के साथ टेस्ट में गेंदबाजी करते रहे तो जल्द ही इस जादूयी आंकड़ें को पार कर लेंगे. अश्विन ने अबतक टेस्ट करियर में 31 बार 5 विकेट हॉल और 7 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है.
लियोन के पास भी मौका
लियोन के पास 500 विकेट हासिल करने के लिए अभी 32 विकेट दरकार है. लियोन के लिए यह मुश्किल नहीं होना चाहिए. लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस को बरकरार रखते हुए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की कोशिश करनी होगी. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर की बात करें तो इस स्पिनर ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 22 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.
टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज ( FASTEST TO 500 WICKETS)
टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम हैं. मुरलीधरन ने 876 टेस्ट मैच में 500 विकेट पूरे कर लिए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं जिन्होंने अपने करियर में 500 विकेट 105 टेस्ट में लिए थे, तीसरे नंबर पर शेन वार्न हैं जिन्होंने 108 टेस्ट मैच में 500 विकेट पूरे किए थे. वहीं, चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्ग्रा हैं जो 110 टेस्ट मैच में 500 विकेट हासिल करने में सफल हो गए थे. इसके अलावा पांचवें नंबर पर कर्टनी वाल्श हैं जिन्हें 500 विकेट पूरे करने में 129 टेस्ट लगे थे. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन इस मामले में छठे नंबर पर हैं जिन्होंने 129वें टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लिए थे. इसके अलावा सातवें नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड हैं जिन्होंने 140 टेस्ट में 500 विकेट हासिल कर लिए थे.
टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुरलीधरन- 87 टेस्ट
अनिल कुंबले- 105 टेस्ट
शेन वार्न- 108 टेस्ट
ग्लेन मैक्ग्रा- 110 टेस्ट
कर्टनी वाल्श- 129 टेस्ट
जेम्स एंडरसन- 129 टेस्ट
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड- 140 टेस्ट
--- ये भी पढ़ें ---
* "'अब किसे बनाया जाना चाहिए भारत का अगला उपकप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं