विज्ञापन

AUS vs IND: "हम न पलटू हैं...", गावस्कर ने कहा था पूरी सीरीज में एक ही कप्तान होना चाहिए, अब हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

Harbhajan Singh react on India Captain in 1st test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेलने वाली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर को बीच एडिलेड में होगा.

AUS vs IND: "हम न पलटू हैं...", गावस्कर ने कहा था पूरी सीरीज में एक ही कप्तान होना चाहिए, अब हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान
Who should be the captain in the first test (Harbhajan Singh react)

Harbhajan Singh on India Captain in 1st Test: टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, रोहित इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे और टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में हो सकती है. ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया था और कहा था कि यदि रोहित पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते तो फिर बुमराह को पांचों टेस्ट के  लिए कप्तान बना देना चाहिए. अब इस बयान पर हऱभजन सिंह ने रिएक्ट किया है. भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh on Sunil Gavaskar) ने भी कप्तानी को लेकर बयान दिए हैं. भज्जी को भी लगता है कि यदि रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो उपकप्तान जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah) को कप्तानी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-  साल 2024 में T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 8 भारतीय बल्लेबाज, पहले नंबर पर यह दिग्गज

जतिन सप्रू के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत में हरभजन ने फैंस के मूड को लेकर बात की और कहा कि "फैन्स बहुत जल्दी अपना मन बदल लेते हैं जो गलत है, मैं यह सनी सर की बात नहीं कर रहा हूं, मैँ भारतीय फैन्स की बाच कर रहा हूं."

 भज्जी ने कहा,  "देखिए अगर बुमराह पहले और दूसरे टेस्ट में अपनी जिम्मेदारियों में सफल होते हैं तो वे भारत के कप्तान बने रहें और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो फिर रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर वापस आ जाएंगे."

हरभजन सिंह ने कहा, "अगर आप पहले दो टेस्ट जीतते हैं, तो सभी भारतीय फैन चाहेंगे कि बुमराह कप्तान बने रहें. इसके विपरीत, अगर भारत उन दोनों टेस्ट में भारत को हार मिलती है तो फिर रोहित को कप्तान फिर से बना दिया जाएगा.  हम बहुत जल्दी अपनी सोच बदल लेते हैं.  मैं यहां सनी सर की बात नहीं कर रहा हूं; मैं आम जनता की बात कर रहा हूं. मुझे लगता है कि पूरी सीरीज़ के लिए एक कप्तान रखना एक बढ़िया सुझाव है.. यह बेहतर होगा.  "

भारतीय पूर्व स्पिनर ने कहा, " अगर भारत हारता है, तो कोई भी इस पर सवाल नहीं उठाएगा.  हालांकि, अगर भारत जीतता है और रोहित अगले मैचों के लिए वापस आते हैं और फिर टीम हार जाती है, तो यह पूरी तरह से अलग परिदृश्य को जन्म देगा.  लेकिन अगर भारत रोहित और बुमराह दोनों के नेतृत्व में हार जाता है, तो फैन्स विराट कोहली को कप्तान बनाना चाहेंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: