
Who is Simarjeet Singh SRH vs RR IPL 2025: ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा और सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को आईपीएल के अपने घरेलू मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाने में मदद की. हैदराबाद की उमस भरी गर्मी में रॉयल्स के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे रियान पराग ने आईपीएल की सबसे सपाट पिच पर गेंदबाजी करने का फैसला करके बड़ी गलती की. ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाकर रॉयल्स के आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं और फिर किशन ने नारंगी जर्सी में 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाकर एसआरएच के नाम IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. हेड और किशन ने मिलकर 20 चौके और नौ छक्के लगाए.
कौन हैं सिमरजीत सिंह
सिमरजीत सिंह हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में तब चर्चा में आए जब उन्होंने राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल और उसके बाद रियान पराग को पवेलियन भेजा. सिमरजीत सिंह का जन्म 17 जनवरी 1998 को दिल्ली में हुआ था. लंबे कद के तेज गेंदबा सिमरजीत पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ नेट बॉलर के रूप में काम किया था. सिमरजीत सिंह ने साल 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लिया और उसके बाद 2018-2019 सत्र के दौरान दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. सिमरजीत सिंह ने 11 नवंबर, 2019 को अपना टी20 डेब्यू किया और 2019-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया.
सिमरजीत सिंह का रणजी डेब्यू नवंबर 2018 में हैदराबाद के खिलाफ हुआ, जो उम्मीद के हिसाब से नहीं रहा. हालांकि, मामूली शुरुआत के बावजूद, उन्होंने धीरे-धीरे सुधार किया और दिल्ली की घरेलू टीम में नियमित स्थान हासिल किया. अब तक लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 65 विकेट दर्ज हैं. सिमरजीत ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइज़ी दिल्ली के लिए नेट बॉलर के रूप में काम किया, जहाँ उनकी तेज गति ने सबका ध्यान खींचा. 140 किमी. की गति से गेंद फेंकने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे के दौरान नेट बॉलर के रूप में भारतीय टीम के साथ भी थे. सितंबर 2021 में, सिमरजीत सिंह को चोटिल अर्जुन तेंदुलकर की जगह 2021 इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए मुंबई टीम में शामिल किया गया था.
2022 इंडियन प्रीमियर लीग मेगा नीलामी के दौरान, सिमरजीत सिंह को चेन्नई टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था और वो आईपीएल 2023 में चैंपियन बनीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे और आईपीएल 2024 सीजन में भी पीली जर्सी में दिखे थें, लेकिन उसके बाद आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा नीलामी में उतरे सिमरजीत पर हैदराबाद ने उनकी काबिलियत को देखते हुए उनपर 15 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम म शामिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं