विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

IPL 2024: डेब्यू में '0'...अगले सीजन में रचा इतिहास, जानिए कौन हैं CSK के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad IPL 2024: CSK की कप्तानी अब धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौप दी गई है.

IPL 2024: डेब्यू में '0'...अगले सीजन में रचा इतिहास, जानिए कौन हैं CSK के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़
Ruturaj Gaikwad, CSK New Captain: IPL 2024 में बदल गया कप्तान

Ruturaj Gaikwad in IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच एक नये दौर का आगाज भी होगा जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की जगह कमान अब रूतुराज गायकवाड़ के हाथ में है. धोनी के इस सत्र में आखिर में खेल को अलविदा कहने की अटकलें लगाई जा रही है और लगता है कि बदलाव उनके रहते करने की कवायद में यह फैसला लिया गया है. पांच बार की चैम्पियन पिछली विजेता चेन्नई की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. दूसरी ओर महिला प्रीमियर लीग में अपनी टीम के खिताब जीतने के बाद अब आरसीबी की पुरूष टीम भी इस कमी को पूरा करना चाहेगी.

कौन हैं ऋतुराज गायकवाड़ 

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए छह वनडे और 19 टी20I खेले हैं, गायकवाड़ ने 2020 में सीएसके के लिए डेब्यू किया और अब तक 52 मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं. दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. गायकवाड़ के पिता दशरथ गायकवाड़ DRDO में कार्यरत थे और उनकी माँ शिक्षिका थी. ऋतुराज गायकवाड़ 26 वर्ष की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पवार के साथ शादी के बंधन में बांध गए थे. गायकवाड़ 11 साल की उम्र में ही क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर लिया था. ऋतुराज के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो महज 19 साल में 2016 - 17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास  क्रिकेट में डेब्यू किया और फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था.

ऋतुराज गायकवाड़ का ऐसा रहा है IPL सफर 


ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल करियर की बात करें तो साल 2019 में आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गायकवाड़ को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन उन्हें पूरे सीजन में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला और वो बेंच पर ही रहे और आईपीएल 2020 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला और अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गए. गायकवाड़ ने उस सीजन में छह मैच खेले और चार पारियों में तीन अर्धशतक लगाकर कुल 204 रन बनाए. जैसे जैसे गायकवाड़ का सफर आगे बढ़ता रहा वैसे वैसे उनके हिस्से बेहतरीन मौके आते रहे.

आईपीएल के 2021 सीजन में गायकवाड़ को चेन्नई के लिए फॉफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला और उसके बाद ऋतुराज ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. साल 2021 आईपीएल में ऋतुराज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. गायकवाड़ ने 16 पारियों में 136.26 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 635 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक और एक शतक लगाया था और ऑरेंज कैप जितने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, लेकिन बाद में शुभमन गिल ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

आईपीएल 2021 में उनके दमदार प्रदर्शन को देखकर चेन्नई ने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए नीलामी से पहले 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया और इसके बाद चेन्नई ने ऋतुराज को आईपीएल 2023 में भी बरकरार रखा. आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन को लगभग दोहराते हुए गायकवाड़ ने 16 मैचों में 42.14 की औसत और 147.50 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 590 रन बनाए थे. 

सीएसके टीम स्क्वाड : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान और अवनीश राव अरावेली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: