विज्ञापन

IND vs ENG: युवराज नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को देखकर बदला माइंड सेट, अभिषेक शर्मा ने बताया

Abhishek Sharma Big Statement on Travis Head, भारत के नए पावर-हिटर अभिषेक शर्मा ने बहुत पहले ही यह मूल मंत्र गांठ लिया था कि सफल होने के लिए उन्हें पूरे आत्मविश्वास और निडर होकर खेलना होगा.

IND vs ENG: युवराज नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को देखकर बदला माइंड सेट, अभिषेक शर्मा ने बताया
Abhishek Sharma on Travis Head

Abhishek Sharma on Travis Head: टी20 क्रिकेट जैसे अनिश्चित प्रकृति के प्रारूप में जहां एक बल्लेबाज को सफलता से अधिक असफलताएं मिलती हैं, लेकिन भारत के नए पावर-हिटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बहुत पहले ही यह मूल मंत्र गांठ लिया था कि सफल होने के लिए उन्हें पूरे आत्मविश्वास और निडर होकर खेलना होगा. पंजाब के इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2024 में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाई और वह एक साल के अंदर अपनी विशेष छाप छोड़ने में सफल रहे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक (46 गेंद) भारत की तरफ से इस प्रारूप में तीसरा सबसे तेज शतक था. उनका दूसरा शतक (37 गेंद) सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक है. 

Latest and Breaking News on NDTV

अभिषेक शर्मा को युवराज सिंह का भी भरपूर साथ मिला है. युवी की देखरेख में अभिषेक ट्रेनिंग करते हैं. अभिषेक ने इस बारे में भी कहा कि, "युवराज और  वसीम जाफर मेरे क्रिकेट करियर में अहम भूमिका निभाई है और उम्मीद है कि वे ऐसा करना जारी रखेंगे. लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह युवराज की वजह से है.''

इसके साथ-साथ अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड को लेकर भी अपनी राय दी. अभिषेक ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए ट्रेविस हेड को वर्तमान क्रिकेट में अपना फेवरेट क्रिकेटर करार दिया है.  अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कहा कि, "वर्तमान क्रिकेट में मुझे ड्रेविस हेड सबसे खतरनाक बल्लेबाज लगते हैं और मुझे वो काफी पसंद भी हैं. मुझे आईपीएल में उसके साथ खेलने का मौका मिला था. उसके साथ बल्लेबाजी करते हुए मैंने काफी कुछ सीखा."

भारतीय युवा बल्लेबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मुझे बेखौफ़ होकर खेलने की जो चाहत पैदा हुई है वह ट्रेविस हेड के साथ बल्लेबाजी करके मिली है. जब हम आईपीएल में एक साथ  खेलते थे तो दोनों एक दूसरे की गेम को बैक करते थे. जब कोई शॉट मैं अच्छा मारता था या उसने मारा तो हम इस बारे में एक दूसरे की तारीफ करते थे. आज मेरी बल्लेबाजी में जो माइंड सेट है वह ट्रेविस हेड के चलते ही आया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: