
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को PCB का भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में दर्शकों के बर्ताव की शिकायत ICC से करना पसंद नहीं आया है. बुधवार को इस तरह की खबरें आई थीं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जका अशरफ ने शनिवार को हुए मैच में "कुछ घटनाओं" को लेकर आईसीसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. वैसे PCB का यह रवैया एकदम बचकाना है क्योंकि पाकिस्तान में मैचों के दौरान स्थानीय दर्शकों का इतिहास इससे भी बदतर घटनाओं से भरा पड़ा है. दरअसल यह शिकायत तब दर्ज कराई गई, जब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सामने कुछ धार्मिक लगाते हुए उनकी हूटिंग की गई. बहरहाल, इस मामले पर कनेरिया की सोच अलग है.
Who asked Pakistani journalist Zainab Abbas to comment against India and Hindus?
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 17, 2023
Who asked Mickey Arthur to call ICC event as BCCI event?
Who asked Rizwan to perform Namaz in playground?
Don't find faults in others! https://t.co/zpK7F7zjB7
यह भी पढ़ें:
इस नंबर पर पहुंचकर रोहित शर्मा ने ODI रैंकिंग में मचाया तहलका, बाबर की बादशाहत खतरे में
कनेरिया ने ट्विटर पर पीसीबी का फोटो लगाते हुए लिखा कि पाकिस्तान बोर्ड केवल दूसरों में गलतियां ढूंढ रहा है और वह अपनी गलतियों की ओर नहीं देख रहा है. अपनी बात को बल देते हुए कनेरिया ने पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर के उस बयान का भी हवाला दिया, जिसके तहत उन्होंने जारी World Cup को बीसीसीआई का इवेंट करार दिया था. साथ ही दानिश ने पाक विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के मैदान पर नमाज पढ़ने का भी जिक्र किया.
दानिश ने लिखा, "किसने पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास से भारत और हिंदुओं के खिलाफ कमेंट करने को कहा था? किसने मिकी ऑर्थर से ICC टूर्नामेंट को बीसीसीआई टूर्नामेंट बोलने को कहा था? किसने रिजवान से खेल के मैदान पर नमाज पढ़ने को कहा था? दूसरो में गलतियां मत ढूंढो." वीरवार को ही खबर आई थी कि पीसीबी की प्रबंधन कमेटी के चीफ जका अशरफ सोमवार को वापस पाकिस्तान लौट गए. और वह स्वदेश लौटने के बाद PCB के आला अधिकारियों के साथ भारत की अपनी यात्रा को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं