विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2024

किस टीम के गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा खतरनाक, जो T20 World Cup 2024 में बरपा सकते हैं कहर

T20 World Cup 2024 fiercest pace, चैंपियन वही टीम बनती है जिनके गेंदबाज भी असर दिखाने में सफल रहते हैं. ऐसे में जानते हैं ऐसे तेज गेंदबाजों के बारे में जो इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं. 

किस टीम के गेंदबाज हैं सबसे ज्यादा खतरनाक, जो T20 World Cup 2024 में बरपा सकते हैं कहर
Which team's bowlers are the most dangerous

Which team's bowlers are the most dangerous: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आगाज होने वाला है. 2 जून को यूएसए और कनाडा के बीच मैच खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है.  बता दें कि टी-20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहां बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज भी अपना जलवा दिखाने में सफल रहे हैं. चैंपियन वही टीम बनती है जिनके गेंदबाज भी असर दिखाने में सफल रहते हैं. ऐसे में जानते हैं ऐसे तेज गेंदबाजों के बारे में जो इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं. 

भारतीय टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह- भारत के बुमराह सबसे खतनाक गेंदबाज हैं. इस वर्ल्ड कप में बुमराह कमाल कर सकते हैं. बता दें कि बुमराह ने अबतक T20I में 74 विकेट लिए हैं. इस बार वर्ल्ड कप में उनसे भी काफी उम्मीदें होंगी. बुमराह की सबसे बड़ी खासियत ये है कि डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी काफी असरदार रहती है. साल 2022 से देखें तो बुमराह ने डेथ ओवरों में कुल 44.1 ओवर फेंके हैं और इस दौरान 319 रन देकर 20 विकेट निकाले हैं डेथ ओवरों में बुमराह का इकॉनमी 7.2 का रहा है जो टी-20 में बेस्ट माना जाता है. बुमराह 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद कर सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज
शाहीन अफरीदी: पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा एक्स फैक्टर शाहीन अफरीदी है. शाहीन की गेंदों ने पिच से शरारत करना शुरू कर दिया तो विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. शाहीन 154.4 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंक सकते हैं. उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के चुनौती हो सकता है. अबतक शाहीन ने 13 टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं और इस दौरान 18 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, T20I में  शाहीन ने 66 मैच में 91 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी 7.73 का है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज 
मिचेल स्टार्क
: स्टार्क ऐसे गेंदबाज हैं जो बड़े मैचों में कहर बरपाते हैं. स्टार्क ने अबतक 20 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं और 27 विकेट अपने नाम किए हैं. हाल ही में आईपीएल में स्टार्क ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदबाजों से विरोधी खेमे में खलबली मचा दी थी. इस बार अब टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनकी गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल बन सकती है. स्टार्क ने अबतक 60 मैच में कुल 74 विकेट लेने में सफल रहे हैं. स्टार्क का T20I में इकॉनमी 7.67 रहा है. स्टार्क 160.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इंग्लैंड के  सबसे खतरनाक गेंदबाज
मार्क वुड और जोफ्रा ऑर्चर

मार्क वुड और जोफ्रा ऑर्चर, इंग्लैंड के दो ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो अपनी स्पीड और सही लाइन लेंथ के साथ बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. 153.62 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गेंद  सकते हैं. ऑर्चर ने अबतक 17 टी-20 मैचों में कुल 21 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी 7.64 का रहा है. हालांकि चोटिल होने के बाद ऑर्चर टीम में वापसी कर रहे हैं. 

मार्क वुड: इंग्लैंड के  मार्क वुड  विरोधी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में मार्क वुड की गेंदबाजी के कहर बरपाया था. अबतक मार्क वुड ने टी-20- इंटरनेशनल में कुल 29 मैच खेले हैं और 47 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. 8.36 का इकॉनमी रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज 
ट्रेंट बोल्ट: इस टी-20 वर्ल्ड कप में ट्रेंट बोल्ट पर भी सबकी नजर रहेगी.  बोल्ट ने अब तक 14 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 25 विकेट लिए हैं. बोल्ट तेज गति के अलावा गेंद को स्विंग कराने में भी सफल रहते हैं. ऐसे में उनके खिलाफ खेलना किसी भी बैटर के लिए पहाड़ चढ़ने के समान है. T20I में बोल्ट ने 57 मैच में 74 विकेट चटकाए हैं. 

ये भी पढ़े-  T20 WC 2024: विश्व क्रिकेट के इन छह सितारों पर रहेगी नज़र, रिकॉर्ड के हैं बादशाह

ये भी पढ़े-   Ind vs Ban Warm-up: कोहली अमेरिका में टीम इंडिया से जुड़े, लेकिन इस वजह से वॉर्म-अप मैच खेलना मुश्किल

ये भी पढ़े-  रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, T20 WC 2024 में विश्व क्रिकेट का ये घातक गेंदबाज़ लेगा सबसे ज्यादा विकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: