विज्ञापन

IPL 2025: पीयूष चावला ने बताया स्पिन गेंदबाजी में कौन-सी टीम मारेगी बाजी और किस टीम का है खस्ताहाल

Piyush Chawla on Best Spin Unit Team of IPL 2025: आईपीएल के आगाज से ठीक पहले पीयूष चावला ने स्पिन गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है

IPL 2025: पीयूष चावला ने बताया स्पिन गेंदबाजी में कौन-सी टीम मारेगी बाजी और किस टीम का है खस्ताहाल
Piyush Chawla on IPL 2025 Best Spin Unit Team

Piyush Chawla on Best Spin Unit Team of IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं, और ऐसे में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने विभिन्न टीमों के स्पिन आक्रमण का विश्लेषण किया है. उनके अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का स्पिन गेंदबाजी विभाग बाकी टीमों की तुलना में मजबूत नजर आ रहा है. चावला ने कहा, "अगर हम चेन्नई सुपर किंग्स को देखें, तो उनका स्पिन आक्रमण शानदार है. अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद जैसे स्पिनर उनकी टीम को मजबूत बनाते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास भी सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के रूप में बेहतरीन स्पिनर हैं."  

उन्होंने मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाजी को भी प्रभावी बताया लेकिन स्वीकार किया कि अल्लाह ग़ज़नफ़र की चोट से टीम को झटका लगा है. हालांकि, मिशेल सेंटनर की अच्छी फॉर्म और मुजीब उर रहमान के शामिल होने से उनकी टीम का स्पिन आक्रमण संतुलित लग रहा है.  

आरसीबी और राजस्थान का स्पिन यूनिट कमजोर  

जब यह पूछा गया कि कौन सी टीमों का स्पिन विभाग कमजोर लग रहा है, तो चावला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का नाम लिया. उन्होंने कहा, "आरसीबी का स्पिन आक्रमण थोड़ा कमजोर नजर आता है. सुयश शर्मा के पास ज्यादा अनुभव नहीं है और उन्होंने अभी तक ज्यादा मैच भी नहीं खेले हैं. साथ ही, चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी करना आसान नहीं होता. क्रुणाल पांड्या एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं, जिससे टीम को बीच के ओवरों में दिक्कत हो सकती है."  

राजस्थान रॉयल्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "राजस्थान की टीम विदेशी स्पिनरों पर ज्यादा निर्भर है, जैसे वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना. अगर वे इन दोनों को खिलाते हैं, तो उन्हें टीम संयोजन में किसी विदेशी बल्लेबाज या तेज गेंदबाज को छोड़ना पड़ेगा, जो टीम संतुलन के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है."  

सुयश शर्मा के लिए सुनहरा मौका  

चावला ने कहा कि सुयश शर्मा के पास इस सीजन में आरसीबी के प्रमुख स्पिनर बनने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, "केकेआर में रहते हुए सुयश को ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि वहां सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती पहले से मौजूद थे. लेकिन अब आरसीबी में उन्हें टीम के स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिलेगा. हालांकि, यह आसान नहीं होगा, लेकिन अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके करियर के लिए यह फायदेमंद साबित हो सकता है."  

कलाई के स्पिनरों की बढ़ती मांग  

आईपीएल में कलाई के स्पिनरों की बढ़ती मांग के बारे में चावला ने कहा कि वे किसी भी चरण में गेंदबाजी कर सकते हैं—पावरप्ले, मध्य ओवर या डेथ ओवर. इसलिए, वे टी20 क्रिकेट में काफी प्रभावी होते हैं. उन्होंने कहा, "कलाई के स्पिनर टी20 क्रिकेट में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं क्योंकि वे विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. बाएं हाथ के स्पिनर भी जरूरी होते हैं, लेकिन ऑफ स्पिनरों की मांग कम हो रही है. हालांकि, अच्छे ऑफ स्पिनर, जैसे अश्विन और सुनील नरेन, अपनी गुणवत्ता के दम पर टीमों में जगह बनाए रखते हैं." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: