
हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर नोएल डेविड से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि एचसीए उनके उपचार के खर्चे का ध्यान रखेगा जिसमें किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी का खर्चा भी शामिल है. भारत के लिए चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 51 साल के डेविड पिछले कुछ वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और बुधवार को उनकी सर्जरी हुई. एचसीए की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आज, हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपोलो अस्पताल में नोएल डेविड से मुलाकात की. इस महीने जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद नोएल इससे उबर रहे हैं.' बयान के अनुसार, ‘यह मुलाकात पहले नहीं हो पाई क्योंकि सर्जरी के बाद नोएल को जीवाणुरहित वातावरण में रखा गया था. मोहम्मद अजहरूद्दीन ने डॉ. सुब्रमण्यन से भी मुलाकात की और उनसे सर्जरी तथा इसके बाद की एहतियात के बारे में जानकारी ली.'
यह भी पढ़ें: राशिद खान का कमाल, ब्रेट ली और बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़कर मचाया तहलका
Happy Birthday to the former Hyderabad star, Mr. Noel David. Do you know, Sunil Gavaskar once called Noel David as "The best fielder ever" comparing him to South African legend, Jonty Rhodes!#RoadSafetyWorldSeries #YusufPathan #SachinTendulkar #VirenderSehwag #YuvrajSingh pic.twitter.com/4rHfheDbq6
— India Legends (@IndiaLegends1) February 26, 2022
अजहर ने दोहराया कि एचसीए नोएल की सर्जरी का खर्चा उठाएगा. बयान के अनुसार,‘अपोलो जुबली हिल्स के सीओओ तेजस्वी राव के साथ मुलाकात के दौरान अजहरुद्दीन ने दोहराया कि एचसीए नोएल की सर्जरी का खर्चा उठाएगा और उन्होंने वादा किया कि नोएल के रोजाना के निजी खर्चे में भी मदद की जाएगी.'दाएं हाथ के बल्लेबाज और आफ स्पिनर गेंदबाज डेविड ने अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 1997 में खेला था।
जब सचिन बोले थे-"कौन है नोएल"
नोएल डेविड का पहली बार विंडीज दौरे के लिए चयन साल 1997 में हुआ था. और जैसे ही टीम का ऐलान हुआ, तो सचिन तेंदुलकर ने एकद का कौन है यह नोएल? वास्तव में नोएल डेविड तब घरेलू क्रिकेट में एकदम अनजाना नाम थे. उनके प्रदर्शन को लेकर न ज्यादा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई थी और न ही वह मीडिया की सुर्खियां ही बने थे. ऐसे में जब नोएल का चयन हुआ, तो आम फैन तो फैन, सचिन तक हैरान हो गए थे.
यह भी पढ़ें: पहले बेटी को खोया अब पिता का भी सिर से साया उठा, बडौदा के खिलाड़ी पर टूटा गमों का पहाड़
यह है करियर रिकॉर्ड
नोएल डेविड जब भारत के लिए खेले, तो उन्होंने अच्छी फील्डिंग से जरूर चर्चा बटोरी. डेविड ने खेले 4 वनडे मैचों की 2 पारियों में 2 बार बाद रहते हुए सिर्फ 9 रन बनाए. उनका स्कोर नाबाद 8 रन रहा. जबकि खेले 35 प्रथमश्रेणी मैचों में नोएल ने 29.97 के औसत से 1379 रन बनाए. बेस्ट स्कोर 207* रहा.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं