विज्ञापन
This Article is From May 23, 2020

जब सलीम मलिक बोले मेरे शॉट से तू मर जाता, तो अच्छा होता, आमिर सोहेल के फिक्सिंग को लेकर कई खुलासे, VIDEO

इसी शो में आमिर सोहेल ने बताया कि एक बार मैच से पहले पूर्व कप्तान और आजीवन प्रतिबंधित सलीम मलिक का शॉट उनके कान के बराबर से गुजरा और टोकने पर उन्होंने कहा कि इस शॉट से तू मर जाता, तो अच्छा था. 

जब सलीम मलिक बोले मेरे शॉट से तू मर जाता, तो अच्छा होता, आमिर सोहेल के फिक्सिंग को लेकर कई खुलासे, VIDEO
आमिर सोहेल की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ये फिक्सिंग कब पाकिस्तान को छोड़ेगी ..!
पूर्व कप्तान आमिर सोहेल रहे हैं पूर्व कप्तान
आमिर सोहेल का इमरान खान पर सवाल
नई दिल्ली:

इन दिनों लॉकडाउन के दौर में पाकिस्तानी सीनियर क्रिकेटरों के बीच मैच फिक्सिंग और इससे जुड़े पिछले खुलासे और इसके निदान के लिए जमकर चर्चा हो रही है. पिछले दिनों रमीज राजा से लेकर शोएब अख्तर सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों ने मैच फिक्सिंग में शामिल रहे खिलाड़ियों पर जमकर बरसे और रमीज राजा ने यहां तक कहा कि दोषी को फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए. उनके अलावा पूर्व कप्तान और ओपनर आमिर सोहेल ने भी मैच फिक्सिंग को लेकर कई चौंकाने वाली बातें एक शो में की हैं. 

इसी शो में आमिर सोहेल ने बताया कि एक बार मैच से पहले पूर्व कप्तान और आजीवन प्रतिबंधित सलीम मलिक का शॉट उनके कान के बराबर से गुजरा और टोकने पर उन्होंने कहा कि इस शॉट से तू मर जाता, तो अच्छा था. वहीं, आमिर सोहेल ने एक मामले में पाकिस्तानी दिग्गज और प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी सवाल उठाया है. 

साथ ही, आमिर सोहेल ने कई बार जस्टिस कय्यूम की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उनकी रिपोर्ट पर सवाल उठाया और जज के अपने चहेते खिलाड़ियों पर नरमी की बात कही. इसके अलावा आमिर सोहेल ने और भी कई छिपी हुई बातों को सामने लाते हुए और भी कई बातें कही हैं. वैसे आमिर सोहेल का विवादों के साथ खासा नाता रहा है और पूर्व ओपनर एक गुस्सैल किस्म के खिलाड़ी रहे हैं.

भारत में उन्हें साल 1996 के वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइऩल में वेंकटेश प्रसाद के साथ कहासुनी के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके बावजूद आमिर सोहेल के खुलासे बहुत ही विश्वसनीय रह हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: