जब धोनी ने मोहित शर्मा को लगाई डांट, कहा- तुम हमेशा अनपढ़-गंवार ही रहोगे...देखें Video

भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बता दें आईपीएल में (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से मोहित ने शानदार परफॉर्मेंस किया

जब धोनी ने मोहित शर्मा को लगाई डांट, कहा- तुम हमेशा अनपढ़-गंवार ही रहोगे...देखें Video

जब मोहित शर्मा पर गुस्सा हुए धोनी

खास बातें

  • धोनी ने बीच मैच में मोहित शर्मा को लगाई थी डांट
  • आईपीएल 2019 के दौरान हुआ था यह घटना
  • मोहित शर्मा बोले- कैप्टन कूल का ऐसा रूप नहीं देखा था

भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बता दें आईपीएल में (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से मोहित ने शानदार परफॉर्मेंस किया जिसके कारण ही उनका चयन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में हो पाया था. साल 2013 में मोहित ने आईपीएल (IPL) में सीएसके की ओर से खेलकर डेब्यू तिया था और उसी सीजन में अपनी गेंदबाजी से शानदार परफॉर्मेंस कर 20 विकेट लेने में सफल रहे थे. आईपीएल 2015 तक मोहित सीएसके की टीम का हिस्सा रहे तो वहीं साल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम में शामिल हुए.

इसके बाद साल 2019 में एक बार फिर मोहित की वापसी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में हुई और अब यह तेज गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का हिस्सा हैं. हाल ही में मोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान धोनी के साथ हुए एक गलतफहमी पर बात की और बताया कि कैसे माही भाई उनसे काफी गुस्सा हो गए हैं.

मोहित ने बताया कि 2019 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान धोनी ने उन्हें कहा कि 'तूझे अगला ओवर करना है'. लेकिन इस कथन के बाद धोनी ने अपना प्लान बदला और ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) को अगला ओवर करने के लिए कहा. जब धोनी ने अचानक से यह फैसला लिया उस वक्त मैं वहां मौजूद नहीं था. ऐसे में जब अगला ओवर आया तो मैंने देखा कि ईश्वर गेंदबाजी के लिए जा रहा है, तो मैंने उसे जल्दी से रोका और बोला कि, माही भाई ने मुझे गेंदबाजी के लिए कहा है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

ऐसे में, मैं अगला ओवर करने के लिए तैयार हुआ और रनिंग जैसे की शुरू कि वैसे ही धोनी ने मुझे गेंदबाजी रोकने का इशारा किया. धोनी ने हाथ उठाकर मुझे कहा कि यह तुम क्या कर रहे हो. हालांकि अंपायर के कहने पर वह ओवर पूरा करना पड़ा. लेकिन उसी ओवर में मैंने पहली ही गेंद पर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को आउट किया, लेकिन धोनी मुझसे खुश नहीं थे. बाद में कैप्टन कूल धोनी ने उन्हें और ईश्वर पांडे को डांट लगाई और बोले कि तुम दोनों गंवार के गंवार ही रहोगे, कुछ भी नहीं सीखाया जा सकता है.

इस घटना के अगले दिन जब हम धोनी से मिले और मैंने उनसे फिर से माफी मांगने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि उस घटना को तो वो भूल चुके हैं, उन्हें कुछ भी याद नहीं है. मैदान पर जो होता है वो मैदान पर ही छोड़़कर आते हैं. मोहित ने कहा कि भले ही धोनी उस घटना को भूल गए लेकिन मुझे और ईश्वर पांडे को रातभर नींद नहीं आई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.