जब भारतीय टीम की जीत के लिये लताजी ने रखा था व्रत ...

क्रिकेट को लेकर लता मंगेशकर की दीवानगी जगजाहिर है और विश्वकप 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिये उन्होने निर्जल व्रत रखा था.

जब भारतीय टीम की जीत के लिये लताजी ने रखा था व्रत ...

महान गायिका लता मंगेशकर

खास बातें

  • विश्वकप 2011 फाइनल के लिए लता जी ने रखा था ब्रत
  • भारतीय टीम की जीत के लिए अपनाती थीं टोटका
  • 2011 वर्ल्ड कप को लेकर तनाव में थीं लता जी
नई दिल्ली :

क्रिकेट को लेकर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की दीवानगी जगजाहिर है और विश्वकप 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिये उन्होने निर्जल व्रत रखा था. भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई (Mumbai) में निधन हो गया. उन्होंने एक समय भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा था ,‘‘मैने पूरा मैच देखा और मैं काफी तनाव में थी.''

उन्होंने कहा था ,‘‘जब भारतीय टीम खेलती है तो मेरे घर में सभी का कुछ न कुछ टोटका होता है. मैंने, मीना और उषा ने सेमीफाइनल के दौरान कुछ खाया पिया नहीं. मैं लगातार भारत की जीत के लिये प्रार्थना कर रही थी और भारत की जीत के बाद ही हमने अन्न जल ग्रहण किया.''

खेल जगत ने महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी


विश्व कप 1983 फाइनल को याद करते हुए उन्होंने कहा था ,‘‘मैं उस समय लंदन में ही थी और मैने कपिल देव और उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले डिनर के लिये बुलाया था. मैने उन्हें शुभकामनायें दी.''

उन्होंने कहा ,‘‘खिताब जीतने के बाद कपिल देव ने मुझे डिनर के लिये बुलाया था. मैने जाकर टीम को बधाई दी. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को वह अपना बेटा मानती थी और वह भी उन्हें मां सरस्वती कहते थे. यह संयोग ही है कि सरस्वती पूजा के अगले दिन ही भारत की सरस्वती का देवलोकगमन हुआ.

U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)