जब हार्दिक पंड्या की इस हरकत से फूटा इरफान पठान का गुस्सा, बीच मैच में लगा दी थी डांट

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर हैं जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लगातार कमाल करते जा रहे हैं. पंड्या से पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) ऐसे ऑलराउंडर रहे जिसने भारतीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई.

जब हार्दिक पंड्या की इस हरकत से फूटा इरफान पठान का गुस्सा, बीच मैच में लगा दी थी डांट

जब पहली बार इरफान पठान और हार्दिक पंड्या का हुआ था सामना

खास बातें

  • हार्दिक पंड्या ने इरफान पठान के साथ पहली मुलाकात के बारे में किया खुलासा
  • विक्रम साठाये के टॉक शो 'वॉट द डक' में हार्दिक ने खोले कई राज
  • इरफान पठान हो गए थे उनसे गुस्सा

वर्तमान में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर हैं जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लगातार कमाल करते जा रहे हैं. पंड्या से पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) ऐसे ऑलराउंडर रहे जिसने भारतीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई. विक्रम साठाये के टॉक शो 'वॉट द डक' में हार्दिक ने इरफान पठान के साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर चर्चा की और ये भी बताया कि कैसे एक गलतफहमी से इरफान उनसे गुस्सा हो गए थे. हार्दिक ने शो में बताया कि, जब मैं नया-नया रणजी में खेलने के लिए चुना गया तो उस दौरान मेरा सामना इरफान भाई से हुआ. शो में हार्दिक ने कहा कि एक प्रैक्टिस मैच के दौरान मैं इरफान भाई की गेंद पर बल्लेबाजी कर रहा था, ऐसे में उन्होंने एक गेंद मुझे बाउंसर की जिसे मैंने छोड़ दिया, इसके बाद मैंने पुल शॉट मारने के स्टाइल में ऐसे ही अपना बल्ला घुमाया. पता नहीं इरफान को क्या लगा लेकिन उन्होंने मुझे पुल शॉट मारने की नकल करते हुए देख लिया, उन्हें लगा कि मैं उनको जानबूझ कर दिखाने के लिए ऐसा कर रहा हूं. उस प्रैक्टिस मैच में क्रुणाल (Krunal Pandya) अंपायरिंग कर रहा था.

इरफान भाई ने क्रुणाल को कहा कि, उसे बोलो मारना है तो मारे ये सब चाकूगिरी न करे. तब क्रुणाल ने मुझे कहा कि तू ऐसा क्या कर रहा है, इरफान भाई गुस्सा हो रहे थे. इसके बाद अगली बार एक बार फिर इरफान ने मेरे खिलाफ गेंदबाजी की और उस ओवर में मैंने कुछ 24 रन मार दिए. 3 छक्के और 1-2 चौके ओवर मे मैंने लगाए होंगे. हार्दिक पंड्या ने कहा कि इतना कुछ होने के बाद वो मुझसे इतने प्रभावित हो गए कि वो मुझे डेथ ओवर में गेंदबाजी करने आने वाले थे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

हालांकि मैं उस दौरान आउट हो गया लेकिन इरफान भाई मुझसे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मुझे सामने से बुलाया और मुझे अपनी बैट दी. उस समय इरफान का मुझे बल्ला देना मानों मैं सातवें आसमान पर पहुंच गया था. मुझे लगा कि जिसे हमने बचपन से क्रिकेट खेलता देखा उसने मुझे पास बुलाकर अपना बल्ला दिया, ये तो मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा ही था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.