जब मैं बॉलकनी से कूदकर आत्महत्या करना चाहता था, रॉबिन उथप्पा ने खुद को लेकर किए खुलासे

भारत के लिये 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके उथप्पा (Robin Uthappa) को इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ रूपये में खरीदा था. कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया है.

जब मैं बॉलकनी से कूदकर आत्महत्या करना चाहता था, रॉबिन उथप्पा ने खुद को लेकर किए खुलासे

खास बातें

  • 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे उथप्पा
  • भारत के लिये 46 वनडे और 13 टी 20 मैच खेल चुके हैं
  • आईपीएल नीलामी में बेंगलोर ने 3 करोड़ में खरीदा था
नई दिल्ली:

हालिया समय में कई क्रिकेटरों ने यह खुलकर मानसिक अवसाद होने और आत्महत्या करने की बात को स्वीकार किया था. लॉकडाउन से पहले यह प्रवीण कुमार थे, जिन्होंने यह स्वीकारा कि कैसे उन्होंने आत्महत्या का मन बना लिया था. फिर लॉकडाउन में मोहम्मद शमी ने पत्नी के साथ हुए विवादो पर यह स्वीकारोक्ति की और अब पूर्व ओपन रॉबिन उथप्पा ने भी कुछ ऐसा ही स्वीकार किया है.  भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा ने बताया कि अपने करियर में वह दो साल तक अवसाद और आत्महत्या के ख्यालों से जूझते रहे और जब क्रिकेट ही एकमात्र वजह थी जिसने उन्हें ‘बालकनी से कूदने' से रोका. भारत के लिये 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके उथप्पा को इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ रूपये में खरीदा था. कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया है.

उथप्पा ने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के लाइव सत्र ‘ माइंड, बॉडी एंड सोल' में कहा, ‘‘मुझे याद है 2009 से 2011 के बीच यह लगातार हो रहा था और मुझे रोज इसका सामना करना पड़ता था. मैं उस समय क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहा था.उन्होंने कहा, ‘मैं सोचता था कि इस दिन कैसे रहूंगा और अगला दिन कैसा होगा, मेरे जीवन में क्या हो रहा है और मैं किस दिशा में आगे जा रहा हूं. क्रिकेट ने इन बातों को मेरे जेहन से निकाला. मैच से इतर दिनों या आफ सीजन में बड़ी दिक्कत होती थी.' उथप्पा ने कहा, ‘मैं उन दिनों में इधर-उधर बैठकर यही सोचता रहता था कि मैं दौड़कर जाऊं और बालकनी से कूद जाऊं, लेकिन किसी चीज ने मुझे रोके रखा.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

उथप्पा ने कहा कि इस समय उन्होंने डायरी लिखना शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘मैने एक इंसान के तौर पर खुद को समझने की प्रक्रिया शुरू की. इसके बाद बाहरी मदद ली ताकि अपने जीवन में बदलाव ला सकूं.' इसके बाद वह दौर था जब ऑस्ट्रेलिया में भारत ए की कप्तानी के बावजूद वह भारतीय टीम में नहीं चुने गए. उन्होंने कहा ,‘‘ पता नहीं क्यों , मैं कितनी भी मेहनत कर रहा था लेकिन रन नहीं बन रहे थे. मैं यह मानने को तैयार नहीं था कि मेरे साथ कोई समस्या है. हम कई बार स्वीकार नहीं करना चाहते कि कोई मानसिक परेशानी है.'


इसके बाद 2014-15 रणजी सत्र में उथप्पा ने सर्वाधिक रन बनाये. उन्होंने अभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है, लेकिन उनका कहना है कि अपने जीवन के बुरे दौर का जिस तरह उन्होंने सामना किया, उन्हें कोई खेद नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने नकारात्मक अनुभवों का कोई मलाल नहीं है क्योंकि इससे मुझे सकारात्मकता महसूस करने में मदद मिली. नकारात्मक चीजों का सामना करके ही आप सकारात्मकता में खुश हो सकते हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.