
कई मौकों पर पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं, जब खिलाड़ियों के प्रशंसक आपस में ही भिड़ गए. और अब ऐसी ही खबर आयी जब कोल्हापुर में एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रशंसक ही आपस में बुरी तरह भिड़ गए, तो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इन फैंस को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आड़े हाथ लिया है. खबर यह थी कि कोल्हापुर के कुरुंदवाड में एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रशंसक आपस में भिड़ गए और इनमें से एक को गन्ने के खेत में ले जाकर बुरी तरह पीटा गया.
इसी घटना का जिक्र करते हुए अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "इनका अलग ही आईपीएल चल रहा है. ज्यादातर खिलाड़ी एक-दूसरे को पसंद करते करते हैं या ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन कुछ प्रशंसक अलग ही लेवल के पगले हैं. अगर अगर आप वास्तव में प्रशंसक हैं, कृपया लड़ना बंद कीजिए. अगर आपका पसंदीदा खिलाड़ी दूसरे की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करता है, तो आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं और इसको लेकर चिढ़ा सकते हैं, लेकिन मारा-मारी मत करो. झगड़ा-झगड़ी मत करो और गांधी जी को याद करो"
सहवाग ने इंस्टा पर यह लंबा मैसेज लिखकर ऐसे प्रशंसकों को सुधरने को कहा है. इस पोस्ट पर सहवाग को बड़ी संख्या में मैसेज आए हैं और बड़ी संख्या में यह शेयर भी हुआ है. उम्मीद कर सकते हैं कि इस लीजेंड बल्लेबाज के कहे का असर ऐसे प्रशंसकों पर जरूर पड़ेगा, जो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर बुरी तरह से आपस में ही भिड़ जाते हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं