जब दीपिका पादुकोण के डांस को देखकर BLUSH करने लगे थे युवराज और धोनी, देखें थ्रोबैक Video

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और धोनी (Dhoni) भारतीय क्रिकेट के सबसे हैंडसम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. जब दोनों दिग्गज एक साथ क्रिकेट खेला करते थे तो दोनों के अफेयर की खबरें भी आम हुआ करती थी

जब दीपिका पादुकोण के डांस को देखकर BLUSH करने लगे थे युवराज और धोनी, देखें थ्रोबैक Video

जब धोनी ने युवराज सिंह से लिए थे मजे

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और धोनी (Dhoni) भारतीय क्रिकेट के सबसे हैंडसम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. जब दोनों दिग्गज एक साथ क्रिकेट खेला करते थे तो दोनों के अफेयर की खबरें भी आम हुआ करती थी. खासकर युवराज की अफेयर की खबर सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती थी. एक समय था जब युवी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ अफेयर में थे. एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा जिसमें युवी और धोनी एक दूसरे के साथ मजा करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल यह वीडियो सहारा स्पोर्ट्स अवार्ड्स (Sahara Sports awards) समारोह का है, जिसमें दीपिका डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं तो वहीं दर्शक दिर्घा में बैठे धोनी साथी क्रिकेटर युवराज सिंह डांस को देखकर लगातार ब्लश करते नजर आ रहे थे. वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही स्टेज में दीपिका आती हैं तो युवी और धोनी एक दूसरे को देखने लगते हैं और साथ ही ब्लश करने लग जाते हैं.

दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को देखकर मुस्कान भी देते नजर आते हैं. बता दें युवी और दीपिका का अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला था. जिस वक्त दीपिका ने बॉलावुड में कदम रखा था उसी दौरान युवी उनके दोस्त बने थे. युवराज के अलावा ये भी कहा जाता है कि दीपिका का अफेयर धोनी के साथ भी रहा था. हालांकि धोनी ने कभी भी दीपिका के साथ रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा. गौरतलब है कि साल 2016 में युवराज ने अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधे तो वहीं धोनी साल 2010 में साक्षी के  साथ शादी के बंधन में बंध गए. इसके अलावा दीपिका की शादी बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह के साथ 2018 में हुई. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारत के दिग्जग क्रिकेटर युवराज ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो वहीं, धोनी अपने करियर के आखिरी दौर में हैं. साल 2019 वर्ल्डकप के बाद  धोनी ने भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था. इस समय आईपीएल (IPL) होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है. अब ये देखना होगा कि धोनी कब क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.