
Ravindra Jadeja PM Modi: भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने के कारण टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. जडेजा की कमी टीम इंडिया को पूरे टूर्नामेंट में खली, दरअसल, जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन पटेल का परफॉर्मेंस उस लायक नहीं था, जिसके लिए उन्हें जडेजा की जगह टीम में रखा गया था. भले ही जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिखेंगे. दूसरी ओर जडेजा को सीएसके ने रिटेन कर कर लिया है. यानि एक बार फिर रविंद्र जडेजा आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलेंगे. बता दें कि जडेजा हमेशा धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और जब चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें आईपीएल रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान रिटेन किया तो उन्होंने धोनी के साथ अपनी एक खास तस्वीर भी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, सबकुछ ठीक है..'
वहीं, अब जडेजा ने फ्री प्रेस जर्नल के साथ अपनी और पीएम मोदी के साथ हुई पहली मुलाकात की यादों को शेयर किया है. जडेजा ने अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, 'साल 2010 में पहली बार मेरी और पीएम मोदी जी (PM Narednra Modi Ji) की मुलाकात हुई थी. उस समय वो गुजरात के सीएम थे. हमारा मैच उस दौरान अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हो रहा था. उस दौरान नरेंद्र मोदी जी भी आए थे. जब वो हमसे मिलने आए तो उन्होंने माही भाई (MS Dhoni) से मुझे देखकर कहा, 'यह तो हमारा लड़का है इसका ध्यान रखना.'
#WATCH: Ravindra Jadeja recalls the time when Modi introduced him to MS Dhoni as 'Apna Ladka Hai'
— Free Press Journal (@fpjindia) November 21, 2022
BJYM | @imjadeja https://t.co/8NLgTIajrk#RavindraJadeja #MSDhoni𓃵 #NarendraModi #ViralVideo #TrendingNow pic.twitter.com/YWFl4r9106
जडेजा ने आगे ये भी कहा कि, इतने बड़े व्यक्ति जब आपके बारे में अलग से बात करें तो अच्छा लगता है. मैं उस समय काफी खुश हुआ था. बता दें कि अब जडेजा अपनी चोट को ठीक करने के बाद अपनी फिटनेस पर फोकस किए हुए हैं. उम्मीद है कि वो आने वाले सीरीज और टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीम इंडिया में शामिल होंगे. अबतक जडेजा ने अपने करियर में 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़े-
Nz vs Ind, 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव के हाथों रोहित शर्मा के इस मेगा रिकॉर्ड का बचना बहुत ही मुश्किल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं