
राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह समेत पंजाब के कई नेताओं ने सोमवार को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव किया जो दुबई में एशिया कप के दौरान भारत . पाकिस्तान मैच में एक कैच छोड़ने के कारण सोशल मीडिया पर ‘ट्रोलिंग'का शिकार हो रहे हैं . पाकिस्तान ने रविवार को वह मैच पांच विकेट से जीता .
Victory or defeat is given in game. @arshdeepsinghh is upcoming star who carved out niche in short span. Performed excellent against Pakistan. Regressive psyche to troll him on drop of just a catch. Arshdeep is future of Nation. Inspiration for youth. Hate has no place in sports.
— Gurmeet Singh Meet Hayer (@meet_hayer) September 5, 2022
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पंजाब के खेलमंत्री गुरमीत सिंह मीत और भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने भी 23 वर्ष के इस क्रिकेटर का बचाव किया है . पूर्व क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन ने ट्वीट किया ,युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना बंद करो . कोई जान बूझकर कैच नहीं छोड़ता . हमें अपनी टीम पर गर्व है . पाकिस्तान बेहतर खेला . इस मंच पर अपने ही खिलाड़ियों के बारे में घटिया बातें करने वालों पर शर्म आती है . अर्शदीप खरा सोना है .
चड्ढा ने कहा अर्शदीप इतना प्रतिभाशाली है कि आने वाले समय में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा . नफरत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती .पंजाब के मुख्यमंत्री गुरमीत सिंह ने कहा ,खेल में हार जीत होती ही है . अर्शदीप ने इतने कम समय में नाम बनाया है और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया . एक कैच छोड़ने पर उसकी इस तरह से आलोचना गलत है . अर्शदीप देश का भविष्य और युवाओं की प्रेरणा है . खेलों में नफरत के लिये कोई जगह नहीं है .
The sports minister of Punjab Gurmeet Singh Meet Hayer
— Sanjay Kishore (@saintkishore) September 5, 2022
spoke to Arshdeep's mother. #arshdeepsingh #INDvsPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/SjaNR83ELT
उन्होंने अर्शदीप की मां बलजीत कौर से फोन पर बात की और कहा कि पंजाब और पूरा देश उनके साथ है . पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा ,खेल में यह सब ( कैच छूटना ) होता रहता है . हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिये . अर्शदीप को निराश होने की जरूरत नहीं है . उसके सामने लंबा और सुनहरा कैरियर है . भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने अर्शदीप को खालिस्तानी बोलने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा ,अर्शदीप सिंह होनहार खिलाड़ी है . उसने शानदार खेला और पूरा देश उसके साथ है .क्रिकेट से पहले देश है और पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार को खारिज करके मैं अर्शदीप सिंह के साथ हूं .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं