भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
वेस्ट इंडीज और भारत के बीच सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: August 06, 2022 10:43 PM IST

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की अहम साझेदारी हुई जिसके कारण टीम का स्कोर 105 के पार पहुँच गया| ऐसे में अब वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान की चिंता बढ़ती हुई नज़र आ रही थी तभी उन्होंने अपनी टीम के अनुभवी गेंदबाज़ अल्जारी जोसफ के हाथ में बॉल दी और उन्होंने हूडा के विकेट को लेकर पनपती हुई साझेदारी को तोड़ा| वहीँ मैकॉय ने भी आकर दबाव को बनाए रखा और उन्होंने पहले ऋषभ पंत (44) तो उसके बाद दिनेश कार्तिक (6) को पवेलियन की ओर चलता किया| हालाँकि भारत के मध्यक्रम बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बेहतर खेल दिखाया और अंत तक संजू सैमसन (30) ने अक्षर पटेल (20) के साथ मिलकर बल्लेबाज़ी की और छक्के चौके जड़ते हुए अपनी टीम के स्कोर को 191 रनों तक पहुँचाया|
बेहतरीन बल्लेबाज़ी मेहमान टीम के द्वारा देखने को मिली यहाँ पर!! पंत, रोहित और संजू के द्वारा खेली गई तेज़ तर्रार पारियों के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने 192 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई मेहमान टीम ने आते ही अपने इरादे साफ़ कर दिए और बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे| पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 53 रन जोड़े| हालाँकि पहला बड़ा झटका भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (33) के रूप में लगा| जिसके बाद कुछ देर ही सूर्यकुमार यादव (24) भी अपनी विकेट गंवा बैठे| एक बेहतर शुरुआत के बाद अब भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया था तो ऐसा लग रहा था कि अब मेज़बान टीम के गेंदबाज़ बल्लेबाजों पर चढ़ जायेंगे और रन गति पर रोक लगा देंगे| तभी मैदान पर आए दीपक हूडा (21) पंत के साथ मिलकर संभलकर बल्लेबाज़ी करने लगे और समय-समय पर बड़ा शॉट लगाने लगे|
19.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति साथ ही भारत की पारी का भी अंत हुआ| 191 रन बोर्ड पर लगाए यानि विंडीज़ के सामने अब 192 रनों का लक्ष्य रखा गया है| अक्षर ने ड्राइव किया गेंद को गैप में कवर्स की ओर| बॉल तेज़ी के साथ बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|
19.5 ओवर (1 रन) ये भी अच्छी गेंद| बड़ा शॉट यहाँ पर भी नहीं आया| लेग साइड पर खेला गया जहाँ से एक ही रन मिला|
19.4 ओवर (1 रन) काफी शानदार यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने इसे पुश किया लॉन्ग ऑफ़ पर और सिंगल हासिल किया|
19.4 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|
19.3 ओवर (2 रन) दो रन मिल पायेगा यहाँ पर| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को अक्षर ने कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर सीमा रेखा पर भागकर गेंद पर आये लेकिन तब तक बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
19.3 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर नहीं थी ये गेंद लेकिन अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|
19.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं होगा|
19.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| महज़ 5 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?
18.6 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बिगी इस ओवर से आता हुआ| भारत इससे काफी खुश होगा| काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए| 180/5 भारत|
18.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया| अम्पायर द्वारा इसे वाइड दिया गया|
18.5 ओवर (6 रन) छक्का! भारत को जिसकी दरकार थी वो मिल गया| गेंद की लाइन में आये अक्षर| पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई छह रनों के लिए|
18.4 ओवर (1 रन) लो डिपिंग फुल टॉस!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ| फील्डर के आगे से एक रन मिला|
18.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
18.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.2 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड दे दिया|
18.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! ओबेड मैक्कॉय के हाथ लगी दूसरी लेकिन अहम सफलता| खतरनाक कार्तिक महज़ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर शॉट लगाना चाहते थे| बोलर ने लेग स्टम्प पर तो गेंद डाली लेकिन कार्तिक शॉट लगाने में असफल हुए और गेंद उनको छोड़ती हुई सीधा लेग स्टम्प से जा टकराई| कार्तिक काफी निराश दिखे वहां पर| 164/5 भारत|
17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ जोसफ का एक कमाल का कसा हुआ ओवर हुआ समाप्त| एक भी बड़ा शॉट इस ओवर में बल्लेबाज़ नहीं लगा पाए| इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव तो किया लेकिन सिंगल ही मिल पाया| 164/4 भारत|
17.5 ओवर (1 रन) चतुराई भरी गेंदबाजी जोसफ द्वारा| मिस टाइम हो गए बल्लेबाज़ शॉट लगाने के दौरान| मिड ऑन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक ही रन का मौका बन सका|
17.4 ओवर (1 रन) एक बड़े शॉट के लिए गए कार्तिक लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| ऑन साइड पर गई बॉल, सिंगल ही मिल पाया|
17.3 ओवर (1 रन) इस बार स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से सिंगल ही हासिल हुआ|
17.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर फाइन लेग की तरफ पुल शॉट लगाया| डीप में फील्डर तैनात और एक रन हासिल कर लिया|
17.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| शरीर पर लगकर ऑन साइड पर गई बॉल जहाँ से एक रन मिल गया|
16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ| 158/4 भारत|
16.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.4 ओवर (4 रन) चौका! ऑफ़ स्टम्प पर पूरी तरह से शफल करके खेला गया शॉट!! मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया सामने की तरफ| गैप मिला और बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
16.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
16.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की शुरुआत| कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ होल्डर के एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| धीमी गति की गेंद को संजू ने मिड विकेट की दिशा में खेला और एक रन पूरा किया| 151/4 भारत|
15.5 ओवर (1 रन) चतुराई भरी गेंदबाजी होल्डर द्वारा| धीमी गति से पैड्स पर डाली गेंद जिसे ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| इसी के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हो गए|
15.4 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
15.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बड़े आराम से मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन यहाँ पर भी मिला|
15.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कार्तिक ने भी खोला अपना खाता| पैरो पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया फाइन लेग की दिशा में और एक रन हासिल किया|
15.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
इसी बीच वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसफ ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि अकील हुसैन को 1 सफलता मिली| ऐसे में अब देखना होगा कि मेज़बान टीम किस अंदाज़ में इस 192 रनों के लक्ष्य हासिल करने मैदान पर उतरती है? या फिर मेहमान टीम इस 191 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए 3-1 से सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लेती है| अब से कुछ ही देर में इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे|