
4.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और बड़ा शॉट विंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से आया यहाँ पर!!! आगे आकर गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पूरे पॉवर से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
4.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद
4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
4.2 ओवर (6 रन) छक्का! तेज़ बहाव के उलटी दिशा में खेला गया ये शॉट| हवा को चीरते हुए गेंद स्टैंड्स में गई| ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
4.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुआ अक्षर का स्वागत| पैरों पर डाली गई गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गया स्वीप शॉट| एक बड़ा गैप मिला वहां पर और चौका हासिल हुआ|
अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ आवेश के एक और सफल ओवर की समाप्ति हुई| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| 27/2 विंडीज़|
3.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर की गेंद पर शॉट लगाने गए लेकिन बीट हुए| वाइड के रूप में एक अतिरिक्त रन मिला|
3.5 ओवर (1 रन) फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| डीप में इस शॉट के लिए फील्डर तैनात इस वजह से एक ही रन मिल पायेगा|
3.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
3.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर सिंगल ले लिया|
3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दीपक हूडा बोल्ड आवेश खान| एक और झटका विंडीज़ टीम को लगता हुआ| 1 के स्कोर पर थोमस लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बड़ा शॉट लगाने गए उसपर लेकिन शायद गति से चकमा खा गए| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन शॉट मिस टाइम हो गया जिसकी वजह से मिड ऑफ़ की तरफ हवा में गई बॉल| फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच लपक लिया गया| पॉवर प्ले में विकेट्स हासिल करते हुए भारतीय गेंदबाज़| 22/2 विंडीज़|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ भुवि के एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| स्विंग एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बल्ला घुमाया लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|
2.5 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| आगे डाली गई बॉल को चिप किया मिड ऑफ़ की दिशा में और गैप से दो रन बटोर लिए|
2.4 ओवर (1 रन) एक और क्विक सिंगल!!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच दोनों बल्लेबाज़ द्वारा!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
2.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|
2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को देखते हुए डक कर दिया|
2.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डिफेंड किया| रन नहीं हो सका|
1.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
डेवोन थॉमस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! एक और सॉफ्ट डिसमिसल!! कॉट एंड बोल्ड आवेश खान| जिस तरह से हूडा आउट हुए थे कुछ उसी अंदाज़ में किंग पवेलियन लौटे| बस फर्क ये है कि वो कवर्स पर आउट हुए थे और ये बोलर के पास| एक बार फिर से पिच ने अपना रंग दिखाया| टप्पा खाकर पिच से फंसकर बल्ले पर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने अपना शॉट चेक तो किया लेकिन जबतक कुछ समझ पाते गेंद बल्ले को लगकर आवेश की ओर हवा में जा चुकी थी जहाँ से एक आसान सा रिफ्लेक्स कैच पकड़ा गया| 18/1 वेस्टइंडीज़|
1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
1.2 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद को पॉइंट फील्डर पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं किंग|
1.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| अंदर आती गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे लेकिन गति से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक महंगे ओवर की समाप्ति हुई| इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| पहले ओवर से आये 14 रन|
0.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका मिल जाएगा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के काफी दूर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| स्विंग से पूरी तरह से चकमा खा गये थे बल्लेबाज़|
0.4 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
0.3 ओवर (4 रन) चौका! ग्लोरियस स्ट्रेट ड्राइव!! जितनी तारीफ इस शॉट की हो उतनी कम| ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया सामने की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| शॉट के पोज़ में काफी देर रहे किंग मानो फोटो ग्राफर से कह रहे हो कि खींच लो जितनी तस्वीर खींचनी है|
0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
0.1 ओवर (4 रन) चौका! पिछली लेग स्टम्प के काफी बाहर थी तो ये ऑफ़ स्टम्प के बाहर| बल्लेबाज़ ने इसे कट किया पॉइंट की दिशा में और गैप हासिल करते हुए टीम के लिए चौका बटोर लिया|
0.1 ओवर (1 रन) वाइड से हुई है शुरुआत!! लेग स्टम्प के काफी बाहर थी| बल्लेबाज़ ने उसे छोड़ा| कापर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए उसे रोक दिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) विकेट! रन आउट (संजू सैमसन/ऋषभ पंत)|