
14.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
14.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
14.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
14.2 ओवर (6 रन) छक्का! 102 मीटर लम्बा!! कप्तान चला है सीना तान!! डाउन द ट्रैक!! लॉन्ग ऑफ के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन प्राप्त किये| कमाल की लय में हैं पूरन और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है|
14.1 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
केसी कार्टी हैं अगले बल्लेबाज़...
13.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! गेंदबाज़ी में बदलाव करने का फ़ायदा भारतीय कप्तान को मिलता हुआ!! मेज़बान टीम ने गंवाया एक और सेट बल्लेबाज़!! अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| ब्रैंडन किंग 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई आर्म बॉल| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ गेंद को गति और टर्न से बीट हो गए| बॉल सीधा मिडिल और ऑफ स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ क्रीज़ को कुछ देर तक देखते ही रह गए| 74/4 वेस्टइंडीज़|
13.5 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर पूरन ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया, एक रन मिल गया|
13.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
13.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
13.2 ओवर (1 रन) आगे आकर पूरन ने गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल किया, एक रन मिला|
13.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|
गेंदबाज़ी में बदलाव, अक्षर पटेल के हाथ में थमाई गई बॉल...
12.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
12.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को पुश किया| एक रन आ गया|
12.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर पूरन ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं हुआ|
12.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर किंग ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं बन सका|
12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद|
11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
11.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इस दफ़ा पूरन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल तेज़ी से सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
11.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
11.3 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका! इस बार पॉइंट की दिशा में खेला गया कड़क शॉट| कोई फील्डर उस दिशा में नहीं था जिसकी वजह से एक और चौका किंग के खाते में चला गया| अब दबाव पूरी तरह से गेंदबाज़ कृष्णा के ऊपर होगा|
11.2 ओवर (4 रन) एक और चौका!!! ब्रैंडन किंग के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!!! इस दफ़ा लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी तरह के शॉट की दरकार है मेज़बान टीम को यहाँ पर!! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पॉइंट की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
10.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
10.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ वेस्टइंडीज़ टीम का 50 रन पूरा हुआ!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
10.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
10.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
10.2 ओवर (0 रन) हवा में थी गेंद| पॉइंट पर सिराज थे तैनात जो गेंद को लपक नहीं पाए| ऐसा लगा कि कैच का मौका था जहाँ चूक गए फील्डर| ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
10.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को पूरन ने कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (4 रन) चौका!! बाई के रूप में 4 रन मिला| गुड लेंथ पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्लेबाज़ को चारों खाने चित करते हुए कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|