विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच क्वींन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन - त्रिनिदाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

39.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल शॉट मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

39.4 ओवर (4 रन) चौका!!! किंग के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| वेस्ट इंडीज vs भारत: 1st ODI: Brandon King hits Prasidh Krishna for a 4! WI 218/5 (39.4 Ov). Target: 309; RRR: 8.81

39.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर देखने को मिली|

39.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

39.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

38.6 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरा भी लेना चाहते थे किंग लेकिन अकील ने मना कर दिया|

38.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

38.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

38.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को कट लगाकर एक रन ले लिया|

38.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

38.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

37.6 ओवर (1 रन) फ्री हिट बॉल का फ़ायदा इस बार भी नहीं उठा सके बल्लेबाज़| ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन ही ले पाए| टाईट गेंदबाजी करते हुए शार्दूल|

37.6 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! एक और बार ओवर स्टेप कर बैठे शार्दूल यहाँ पर!!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

37.6 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| आगे डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

37.5 ओवर (2 रन) एक और दफ़ा लेग स्टंप पर शार्दूल ने गेंद को डाला| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और दो रन ले लिया|

37.4 ओवर (4 रन) चौका!!! अकील हुसैन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर फ्लिक शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| वेस्ट इंडीज vs भारत: 1st ODI: Akeal Hosein hits Shardul Thakur for a 4! WI 205/5 (37.4 Ov). Target: 309; RRR: 8.43

37.3 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

37.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

37.1 ओवर (3 रन) दो की जगह तीन रन मिल गए| ओवर थ्रो के रूप में एक अतिरिक्त रन आ गया| पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने विकटों के बीच शानदार रनिंग की और 2 रन हासिल कर लिए| थ्रो आया कीपर की तरफ और संजू के ऊपर से निकल गया| कोई बैक अप नहीं था इस वजह से एक अतिरिक्त रन भी मिल गया|

शार्दूल ठाकुर को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

36.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ चहल के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया| 197/5 वेस्ट इंडीज़|

अकील होसेन को भेजा गया है...

36.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मुश्किल परिस्तिथि में नज़र आती हुई अब मेज़बान टीम यहाँ पर!!! आधी वेस्टइंडीज़ टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| रोवमन पॉवेल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप फील्डर की ओर हवा में गई| खिलाड़ी वहाँ पर मौजूद थे दीपक हूडा जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 196/5 वेस्टइंडीज़| वेस्ट इंडीज vs भारत: 1st ODI: WICKET! Rovman Powell c Deepak Hooda b Yuzvendra Chahal 6 (7b, 1x4, 0x6). WI 196/5 (36.5 Ov). Target: 309; RRR: 8.58

36.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

36.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

36.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

36.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

35.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ साइड की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को गाइड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

35.5 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन शॉर्ट मिड विकेट फील्डर के काफी आगे गिर गई| बाल-बाल बच गए पॉवेल| गुड लेंथ से पड़कर अंदर आई बॉल को लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बॉल बल्ले पर रूककर आई इस वजह से नीचे नहीं रख पाए| भाग्यशाली रहे कि फील्डर तक कैरी नही की गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

35.4 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ पॉवेल के तीसरी गेंद पर खोला अपना खाता| पटकी हुई गेंद को पुल किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| फील्डर ने उसे रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन रोक नहीं पाए| वेस्ट इंडीज vs भारत: 1st ODI: Rovman Powell hits Mohammed Siraj for a 4! WI 193/4 (35.4 Ov). Target: 309; RRR: 8.09

35.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद! दबाव अब बल्लेबाजों के ऊपर बनेगा| क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

35.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई पॉवेल की शुरुआत!!! गुड लेंथ से अंदर आई गेंद को सीधे बल्ले से  मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन नहीं हुआ|

रोवमन पॉवेल को अब बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...

35.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! वेस्टइंडीज़ टीम को लगा अभी तक का सबसे बड़ा झटका!! कप्तान निकोलस पूरन 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद सिराज के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की दिशा में बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले के निचले भाग को लगकर मिड ऑन फील्डर की ओर हवा में गई जहाँ से प्रसिद्ध कृष्णा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| अपने इस शॉट से काफी निराश दिखाई दिए पूरन| 189/4 वेस्टइंडीज़| वेस्ट इंडीज vs भारत: 1st ODI: WICKET! Nicholas Pooran c Prasidh Krishna b Mohammed Siraj 25 (26b, 0x4, 2x6). WI 189/4 (35.1 Ov). Target: 309; RRR: 8.09

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: