West Indies vs India 1st Test Day 4: भारत ने 318 रनों से विंडीज को दी शिकस्त, बुमराह ने झटके 5 विकेट

West Indies vs India 1st Test Day 4: भारत ने 318 रनों से विंडीज को दी शिकस्त, बुमराह ने झटके 5 विकेट

West Indies vs India: ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए

एंटिगा:

West Indies vs India: एंटिगा में भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने वेस्ट इंडीज को 318 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. चायकाल के बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 100 रनों पर आउट हो गई. वेस्ट इंडीज के सामने भारत ने जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने 5 विकेट झटके. जबकि ईशांत ने 3 और शमी ने दो विकेट चटकाए. वेस्ट इंडीज पर रनों का बहुत ही भारी बोझ रहा और सिर्फ 15 रन पर ही उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में विंडीज की शुरुआत बद से भी बदतर रही और एक बार ब्रैथवेट का विकेट 7 रन पर क्या गिरा कि विकेटों की झड़ी ही लग गई. पता ही नहीं चला कि कब मेजबान टीम का स्कोर 1 विकेट पर सात रन से 5 विकेट पर 15 हो गया. 

विकेट पतन:  7-1 (ब्रैथवेट, 1.4), 10-2 (कैंपबेल, 3.5), 10-3 (शमाह, 4.1), 13-4 (हेटमायर, 6.6), 15-5 (ब्रावो, 7.3)

इससे पहले भारतीय टीम ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 419 रनों का टारगेट रखा. भारत ने दूसरी पारी में लंच के करीब एक घंटे बाद अपनी दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाकर घोषित कर दी. टीम मैनेजमेंट ने हनुमा विहारी को शतक बनाने का पूरा मौका दिया, लेकिन वह नाकाम रहे. होल्डर ने जैसे ही विहारी को 93 के निजी योग पर विकेट के पीछे लपकवाया, विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. इससे पहली पारी के 75 रन को मिलाकर भारत ने कुल 418 रन की बढ़त हासिल करते हुए मेजबान विंडीज पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया. 


दूसरे सेशन का आकर्षण अंजिंक्य रहाणे का दसवां शतक और उनकी पांचवें विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ अहम 135 रन की साझेदारी रही, जिससे भारत दूसरी पारी में सात विकेट पर 343 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. विंडीज के लिए ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा चार  विकेट लिए. 

इससे पहले लंच के समय भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 282 रन बना लिए थे और भारत 362 रनों की बढ़त पर था. इस समय रहाणे 90 और विहारी 57 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए थे. पहले सेशन में आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली रहे, जो दिन के खेल के दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. चेज ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया. कोहली ने अपने शनिवार के स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं किया. कोहली के आउट होने के बाद रहाणे और विहारी ने लंच तक भारत को और कोई नुकसान नहीं होने दिया

विकेट पतन: 30-1 (मयंक, 13.2), 73-2 (राहुल, 29.2), 81-2 (पुजारा, 30.5), 187-4 (विराट, 73.4), 322-5 (रहाणे, 107.6), 336-6 (पंत, 111.4), 343-7 (विहारी, 112.3)

वहीं तीसरे तीसरे दिन की बात करें, तो विंडीज को पहली पारी में 222 रनों पर समेटने के बाद भारत ने शनिवार के मैच में 3 विकेट पर 185 रन बनाए थे विराट कोहली (Virat Kohli) 51 रन और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 53 रन बनाकर अभी नाबाद थे. इससे पहले विंडीज की पहली पारी 222 रन पर सिमट गई थी. 

इस मैच की दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप (विकेटकीपर), शमारह ब्रूक्स, डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमायर, रॉस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, शैनन गैब्रियल और केमार रोच.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  धोनी के  संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय सुन लीजिए.