विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2020

NZ vs WI: वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का तीसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव, अभ्यास मैच खेलने क्वीन्सटाउन होगी रवाना

वेस्टइंडीज की पूरी क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) का कोविड-19 (Covid-19)के लिये गये तीसरे और अंतिम परीक्षण में परिणाम नेगेटिव आया है और अब टीम न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के लिये क्वीन्सटाउन रवाना होगी.

NZ vs WI: वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का तीसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव, अभ्यास मैच खेलने क्वीन्सटाउन होगी रवाना
NZ vs WI: वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का तीसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव, अभ्यास मैच खेलने क्वीन्सटाउन होगी रवाना

वेस्टइंडीज की पूरी क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) का कोविड-19 (Covid-19)के लिये गये तीसरे और अंतिम परीक्षण में परिणाम नेगेटिव आया है और अब टीम न्यूजीलैंड ‘ए' के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के लिये क्वीन्सटाउन रवाना होगी. कैरेबियाई टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट शृंखला के लिये 30 अक्टूबर को यहां पहुंचने के बाद से ही पृथकवास पर थी। पहले दो दौर के परीक्षणों में उसके सभी खिलाड़ी नेगेटिव आये थे. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज टीम के सभी सदस्यों का न्यूजीलैंड दौरे के 12वें दिन कोविड-19 के लिये तीसरा और अंतिम परीक्षण कराया गया है जिसमें सभी के परिणाम नेगेटिव आये हैं.

जब 6 साल पहले Rohit Sharma ने वनडे में रचा था इतिहास, अकेले जड़े थे 264 रन..देखें Video

बयान में कहा गया है, ‘‘खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ के सदस्य अब क्वारंटीन से निकलकर दक्षिणी शहर क्वीन्सटाउन जाएंगे जहां उन्हें न्यूजीलैंड ‘ए' के खिलाफ तीन दिवसीय और चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलने हैं. सीरीज की शुरुआत आकलैंड में 27 नवंबर को टी20 मैच से होगी. दूसरा और तीसरा टी20 मैच 29 और 30 नवंबर को माउंट मौनगुनई में खेले जाएंगे. इसकेबाद हैमिल्टन (तीन से सात दिसंबर) और वेलिंगटन (11 से 15 दिसंबर) में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज 20 से 22 नवंबर तथा 26 से 29 नवंबर के बीच दो अभ्यास मैच खेलेगा.

UAE से अवैध सोना लाने के शक में मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए क्रुणाल पंड्या

दिलचस्प बात यह है कि वेस्टइंडीज की टीम को पृथकवास के दौरान अभ्यास की अनुमति दी गयी थी लेकिन 14 दिन के पृथकवास के दौरान खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन किया और इसलिए इसें वापस ले लिया गया.

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि खिलाड़ी क्राइस्टचर्च में टीम होटल के हॉल में आपस में मिल रहे हैं और भोजन साझा कर रहे हैं जो पृथकवास के नियमों का उल्लंघन है. वेस्टइंडीज के सात खिलाड़ी टी20 कप्तान कीरोन पोलार्ड, टेस्ट कप्तान जैसन होल्डर, फैबियन एलेन, शिमरोन हेटमायर, कीमो पॉल, निकोलस पूरण और ओशन थामस दस नवंबर को समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिये यूएई में थे। बोर्ड ने कहा कि ये खिलाड़ी ऑकलैंड पहुंच गये हैं और अब दो सप्ताह तक पृथकवास पर रहेंगे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com