
(Weird dismissal in cricket) क्रिकेट के मैदान पर बल्लेाज रन बनाने के लिए कई तरह के शॉट मारते हैं, उनमे से एक हैं रिवर्स स्वीप शॉट (reverse-sweep). बल्लेबाज खासकर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश करता हैं. लेकिन शॉट खेलने के क्रम में बल्लेबाज आउट भी होते रहते हैं. ऐसा ही एक नजारा बॉब विलिस ट्रॉफी (Bob Willis Trophy) के राउंड 1 मैच में ओवल के मैदान पर देखने को मिला, जब बल्लेबाज रिवर्स स्वीप शॉट (reverse-sweep) मारने के चक्कर में बोल्ड आउट हो जाता है. मिडिलसेक्स (Middlesex) के बल्लेबाज निक गुबिन्स (Nick Gubbins) विरोधी टीम सरे (Surrey) के स्पिनर डैनियल मोरियार्टी (Daniel Moriarty) की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की लेकिन इसमें वो पूरी तरह से नाकाम हो गए और अजीबो गरीब तरीके से बोल्ड आउट हो गए. बोल्ड आउट होने के बाद बल्लेबाज निक गुबिन्स कुछ देर की सोच में पड़ गए कि आखिर में उनसे चूक कहां हो गई.
Hands up if you've ever got out trying one like this... #BobWillisTrophy pic.twitter.com/HGQsMcky02
— County Championship (@CountyChamp) August 4, 2020
हुआ ये कि जब स्पिनर डैनियल मोरियार्टी ने गेंद फेंकी तो बायें हाथ के बल्लेबाज गुबिन्स घुटने के बल बैठकर रिवर्स शॉट मारने के लिए गए, लेकिन गेंद क्रीज पर टप्पा खाने के साथ ही टर्न लेती हुई स्टंप की तरफ जाती है, यहां पर बल्लेबाज गेंद को अच्छी तरह खेल नहीं पाता है और बोल्ड आउट हो जाता है. बल्लेबाज गुबिन्स कुछ देर सोच में पड़ गए कि आखिर ऐसी गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने में नाकाम वो कैसे हो सकते हैं. गुबिन्स रूठे हुए मन से पवेलियन की ओर चल पड़ते हैं, तो वहीं गेंदबाज इसका जश्न पूर जोर तरीके से मनाता है. वीडियो को काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया गया है जो खूब वायरल हो रहा है.
इस मैच में मिडिलसेक्स (Middlesex) की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 248 रन बनाए. सरे को जीत के लिए 314 रनों का लक्ष्य मिला. 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे की टीम केवल 123 रन ही बना पाई और मिडिलसेक्स (Middlesex) की टीम 190 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.