
Aakash Chopra on Sanju Samson and Jitesh Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में संजू सैमसन और जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर कोई भी छाप छोड़ने में विफल रहे. ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों के पास आईपीएल में आखिरी मौका होगा, क्योंकि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर कई खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिलेगा. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दोनों विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा को अभी भी भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपनी क्षमता साबित करनी है.
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारत को यह जवाब नहीं मिला है कि विकेटकीपर के लिए किसे चुना जाए क्योंकि जितेश ने पहले दो मैच खेले थे और सैमसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला था लेकिन दोनों ही मौको को भुनाने में असफल रहे. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"हमें इस सवाल का जवाब नहीं मिला कि हमारा कीपर कौन होगा. जितेश शर्मा को पहले दो मैच खिलाए गए. उसके बाद संजू सैमसन को एक मैच खिलाया गया. जितेश ने पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की, दूसरे में खाता नहीं खोल पाए, और तीसरे में संजू ने अपना खाता नहीं खोला." बता दें, जितेश शर्मा ने पहले दो मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 31 और 0 रन बनाए, जबकि अंतिम मैच में सैमसन गोल्डन डक पर आउट हो गए.
जितेश शर्मा नौ टी20 अंतरराष्ट्रीयों की सात पारियों में 14.28 के औसत और 147.05 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रहा. संजू सैमसन भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं. संजू सैमसन ने 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय की 22 पारियों में 18.70 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं. सैमसन के बल्ले से इस दौरान एक अर्द्धशतक भी आया है.
46 वर्षीय आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि वह किसी को नहीं चुनेंगे क्योंकि जितेश उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं और दूसरी तरफ सैमसन ने अब तक मिले मौके गंवा दिए हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा,"अगर आप मुझसे पूछें कि कौन जाएगा, तो मैं कहूंगा कि मुझे नहीं पता कि कौन जाएगा. जितेश ने अपनी जगह पक्की नहीं की है, संजू ने एक मौका गंवा दिया है, ईशान किशन अब तक रेस का हिस्सा नहीं बन पाए हैं और उन्होंने केएल राहुल को नहीं चुना है."
बता दें, ईशान और केएल ने सैमसन और जितेश से बेहतर प्रदर्शन किया है, हालांकि केएल राहुल को धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय में ईशान ने 25.67 की औसत से 796 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट लगभग 124 है. केएल ने 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय की 68 पारियों में 37.75 के औसत और 139 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं