मार्नस लाबुशाने ने कहा- यह भारतीय महान गेंदबाज हैं, योजना बनाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट कर रहा है
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंस गए हालांकि उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बचाव किया.
- Reported by Bhasha
- Updated: January 01, 2021 12:23 PM IST

Aus Vs Ind: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंस गए हालांकि उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बचाव किया. आस्ट्रेलियाई टीम चार में से तीन पारियों में 191, 195 और 200 रन पर आउट हो गई. अश्विन ने अभी तक दस विकेट लिये हैं जिनमें से स्मिथ को दो और लाबुशेन को एक बार आउट किया. लाबुशेन ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने इससे पहले कभी अश्विन का सामना नहीं किया. इसके कोई आंकड़े नहीं मिल सकते कि महान गेंदबाज होने के अलावा वह इतना चतुर गेंदबाज भी है. उन्होंने कहा ,‘‘ वह वाकई तैयारी के साथ आया है. हम उनके जाल में कई बार फंस गए. भारतीयों ने शानदार गेंदबाजी की , चाहे स्पिन हो या तेज गेंदबाजी. उन्होंने स्मिथ का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ आप चाहे कुछ भी कहें लेकिन कुछ समय पहले ही उसने वनडे क्रिकेट में बड़ा शतक लगाया था (भारत के खिलाफ सिडनी में).
प्रैक्टिस मैच में श्रीसंत का दिखा पुराना आक्रमक अंदाज, बल्लेबाज को घूरते आए नजर, देखें VIDEO
उनके खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर लाबुशेन ने कहा ,‘‘ उसने सीमित ओवरों से इधर ज्यादा क्रिकेट खेली है और लाल गेंद से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला.यह क्रिकेट और कोरोना काल की सच्चाई है. लाबुशेन ने कहा ,‘‘ उसका टेस्ट क्रिकेट में 60 से अधिक का औसत है. वह अपने कैरियर की शुरूआत से लेकर अभी तक लगातार अच्छा खेलता आया है.उसे तेजी से रन बनाना पसंद है.
भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2021 का पूरा शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
Promoted
उन्होंने कहा कि भारतीयों ने लेग साइड में फील्ड लगाकर रन बनाने के मौके कम कर दिये. उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम पूरी रणनीति लेकर उतरी थी और उस पर बखूबी अमल किया. लेग साइड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था. इसके अलावा उनकी कैचिंग भी अच्छी रही. हमें भी उन पर दबाव बनाने के तरीके तलाशने होंगे.' आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में आठ कैच टपकाये जिनमें से दो लाबुशेन ने छोड़े. उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे सभी फील्डर अपनी अपनी पोजिशन पर मेहनत कर रहे हैं. यह एकाग्रता की बात है. फोकस बनाये रखने की जरूरत है. तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)