विश्व कप 2019 के लिए हमारी नहीं थी अच्छी प्लानिंग, इसलिए युवराज ने किया पंत के घटिया शॉट का बचाव

युवराज सिंह ने यह बात इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कही, जब पीटरसन ने ऋषभ पंत के प्रदर्शन की चर्चा की. तब सेमीफाइनल में पंत के गैरजिम्मेदारना शॉट की कड़ी आलोचना हुई थी. 

विश्व कप 2019 के लिए हमारी नहीं थी अच्छी प्लानिंग, इसलिए युवराज ने किया पंत के घटिया शॉट का बचाव

युवराज और पीटरसन की फाइल फोटो

खास बातें

  • पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर लंबा संवाद
  • अनुभव की कमी खली टी20 वर्ल्ड कप में
  • सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था भारत
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर होना अभी भी करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को बहुत ज्यादा सालता है. क्रिेकेट पंडित और प्रशंसक कई पहलुओं से उस हार और टूर्नामेंट के प्रदर्शन की समीक्षा करते हैं, लेकिन अब युवराज सिंह ने आलोचना करते हुए कहा है कि पिछले साल विश्व कप को लेकर हम अच्छी योजना बनाने में नाकाम रहे.  युवराज सिंह ने यह बात इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कही, जब पीटरसन ने ऋषभ पंत के प्रदर्शन की चर्चा की. तब सेमीफाइनल में पंत के गैरजिम्मेदारना शॉट की कड़ी आलोचना हुई थी. 

इस पर युवराज सिंह ने कहा कि पंत तब केवल अपना पांचवां मैच खेल रहे थे. मैं जानता हूं कि हर शख्स ने इस शॉट के लिए पंत की आलोचना की, लेकिन इस बात को समझने की जरूरत है कि पंत तब केवल अपना पांचवां वनडे मैच खेल रहे थे. जब आप वर्ल्ड कप खेलते हैं, तो आपको अनुभव की जरूरत होती है. निश्चित ही, हमने 2019 वर्ल्ड कप को लेकर अच्छी प्लानिंग नहीं की. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

युवराज ने कहा कि जब आप आईपीएल में टी20 मैच खेलते हो, तो आपको किसी भी समय ब़ड़ा शॉट खेलने की आजादी होती है, लेकिन फिफ्टी-फिफ्टी में आप हर गेंद को मैदान से बाहर नहीं भेज सकते. अगर आईपीएल पचास ओवरों का फॉर्मेट होता और उसके पास अनुभव होता, तो हालात एकदम अलग होते. मैं सिर्फ इतना भर कह रहा हूं कि जब आपके पास पचास ओवरों का अनुभव होता है, तो आपकी मनोदशा अलग होती है. 


चैट के दौरान पीटरसन ने यह भी कहा कि पंत बहुत ही प्रतिभाशाली हैं, लेकिन कभी-कभी वह गैरजिम्मेदारना शॉट खेलते  हैं. और यही उनकी आलोचना का मुख्य कारण है, इस पर युवराज ने कहा कि पंत उतने मानसिक रूप से मजबूत नहीं हो सकते, जितने आप अपने करियर की शुरुआत में थे.

VIDEO:  कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ध्यान दिला दें कि उस समय सेलेक्टरों की अंबाती रायुडू को न चुने जाने की कड़ी आलोचना हुई थी. पंत अभी तक 13 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 मैच खेल चुके हैं.