
इसमें दो राय नहीं कि पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर होना अभी भी करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को बहुत ज्यादा सालता है. क्रिेकेट पंडित और प्रशंसक कई पहलुओं से उस हार और टूर्नामेंट के प्रदर्शन की समीक्षा करते हैं, लेकिन अब युवराज सिंह ने आलोचना करते हुए कहा है कि पिछले साल विश्व कप को लेकर हम अच्छी योजना बनाने में नाकाम रहे. युवराज सिंह ने यह बात इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कही, जब पीटरसन ने ऋषभ पंत के प्रदर्शन की चर्चा की. तब सेमीफाइनल में पंत के गैरजिम्मेदारना शॉट की कड़ी आलोचना हुई थी.
इस पर युवराज सिंह ने कहा कि पंत तब केवल अपना पांचवां मैच खेल रहे थे. मैं जानता हूं कि हर शख्स ने इस शॉट के लिए पंत की आलोचना की, लेकिन इस बात को समझने की जरूरत है कि पंत तब केवल अपना पांचवां वनडे मैच खेल रहे थे. जब आप वर्ल्ड कप खेलते हैं, तो आपको अनुभव की जरूरत होती है. निश्चित ही, हमने 2019 वर्ल्ड कप को लेकर अच्छी प्लानिंग नहीं की.
युवराज ने कहा कि जब आप आईपीएल में टी20 मैच खेलते हो, तो आपको किसी भी समय ब़ड़ा शॉट खेलने की आजादी होती है, लेकिन फिफ्टी-फिफ्टी में आप हर गेंद को मैदान से बाहर नहीं भेज सकते. अगर आईपीएल पचास ओवरों का फॉर्मेट होता और उसके पास अनुभव होता, तो हालात एकदम अलग होते. मैं सिर्फ इतना भर कह रहा हूं कि जब आपके पास पचास ओवरों का अनुभव होता है, तो आपकी मनोदशा अलग होती है.
चैट के दौरान पीटरसन ने यह भी कहा कि पंत बहुत ही प्रतिभाशाली हैं, लेकिन कभी-कभी वह गैरजिम्मेदारना शॉट खेलते हैं. और यही उनकी आलोचना का मुख्य कारण है, इस पर युवराज ने कहा कि पंत उतने मानसिक रूप से मजबूत नहीं हो सकते, जितने आप अपने करियर की शुरुआत में थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
ध्यान दिला दें कि उस समय सेलेक्टरों की अंबाती रायुडू को न चुने जाने की कड़ी आलोचना हुई थी. पंत अभी तक 13 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 मैच खेल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं