IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 'आक्रामक रवैये' को लेकर विराट कोहली ने कही यह बात...

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 'आक्रामक रवैये' को लेकर विराट कोहली ने कही यह बात...

विराट कोहली की मैदान पर ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटरों से कई बार गरमागरम बहस हो चुकी है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा, हमने खुद कभी किसी चीज की शुरुआत नहीं की
  • विरोधी टीम सीमा लांघती है तो हम जवाब देते हैं
  • स्मिथ, वॉर्नर के न होने के बाद भी ऑस्‍ट्रेलिया टीम है मजबूत
ब्रिस्‍बेन:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) सीरीज की शुरुआत से पहले आक्रामकता ( Aggression ) को परिभाषित करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि उनकी टीम ने कभी किसी चीज की ‘शुरुआत' नहीं की है लेकिन विरोधी टीम के सीमा लांघने पर वह आत्मसम्मान की रक्षा के लिये जरूर खड़ी होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया यहां बुधवार को पहला टी20 मैच (1st T20) खेलेंगे. कोहली ने कहा,‘आक्रामकता इस पर निर्भर करती है कि मैदान पर क्या हालात हैं. यदि विरोधी टीम आक्रामक है तो आपको जवाब देना होगा. भारत कभी भी शुरूआत नहीं करता लेकिन आत्मसम्मान का दायरा हम तय करते हैं. इसे लांघने पर हमें जवाब देना होगा.'

IND vs AUS T20: विराट कोहली से मिलकर खुश हुए गिलक्रिस्‍ट, कहा-डिनर उधार रहा..

टीम इंडिया के कप्‍तान ने कहा,‘आक्रामकता का यह भी मतलब होता है कि टीम के भीतर आप हालात से कितने जुड़े हुए हैं और हर विकेट के लिये कितने प्रयास कर रहे हैं. यह भाव भंगिमा में झलक जाता है. बल्लेबाज बिना कुछ कहे आक्रामक हो सकते हैं.' गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने विराट कोहली के इस बयान से असहमति जताई थी कि वह टकराव के मौके नहीं तलाशते हैं. कोहली ने कहा,‘मेरे लिये आक्रामकता का मतलब जीतने के लिये खेलना और अपनी टीम के लिये हर मैच जीतना है. हर किसी के मायने अलग होंगे लेकिन मेरे लिये हर हालत में मैच जीतना और टीम को 120 प्रतिशत देना आक्रामकता है. मैं फील्डिंग कर रहा हूं या बेंच पर बैठकर किसी के लिये ताली ही बजा रहा हूं या बल्लेबाजी कर रहा हूं या विकेटों के बीच दौड़ रहा हूं.'


वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही कमजोर लग रही हो लेकिन कोहली को उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद है .क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों खिलाड़ि‍यों पर लगे प्रतिबंध में किसी भी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया है .कोहली ने कहा,‘हम सभी ने देखा कि क्या हुआ. मुझे नहीं पता कि ये फैसले लेने से पहले क्या हुआ लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया है और इन पर टिप्पणी करने का मुझे अधिकार नहीं है.'उन्होंने कहा,‘किसी भी टीम के लिये अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को खोना अच्छा नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनके पास बेहतरीन क्रिकेटर हैं .हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.(इनपुट: एजेंसी)